Haryana News: राजस्थान (Rajasthan) के जयपुर (Jaipur) में श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी (Sukhdev Singh Gogamedi) की मंगलवार दोपहर गोली मारकर हत्या कर दी गई. हमलावरों ने उनके घर में घुसकर उन पर फायरिंग की और फरार हो गए. सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या पर करणी सेना के अध्यक्ष सूरजपाल सिंह अम्मू (Suraj Pal Singh Amu) ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने दोषियों को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की है.


सूरजपाल सिंह अम्मू ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, "मेरे छोटे भाई श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेडी पर हमला नहीं बल्कि यह क्षत्रिय समाज पर हमला है. दोषियों को तुरंत प्रभाव से गिरफ्तार करें राजस्थान पुलिस."



गोगामेड़ी को लगीं चार गोलियां 


इससे पहले सुखदेव सिंह गोगामेड़ी पर फायरिंग किए जाने के बाद मेट्रो मास अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इस फायरिंग में अजीत सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के समय अजीत गोगामेडी के साथ थे. पुलिस के मुताबिक, सुखदेव सिंह गोगामेड़ी का घर श्याम नगर जनपथ पर है. मंगलवार दोपहर करीब 1:30 बजे दो बदमाश उनके घर पहुंचे. सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के आने के कुछ देर बाद बदमाशों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी. सूत्रों के मुताबिक, गोगामेड़ी को चार गोलियां लगीं. 


आनंदपाल एनकाउंटर के बाद आए थे चर्चा में


इसके बाद बदमाश फरार हो गए. लेकिन, उन्होंने भागने के लिए एक कार को हाईजैक करने की कोशिश की, लेकिन ड्राइवर ने कार भगा दी. तभी उन्होंने पीछे से आ रहे एक सवार से स्कूटी छीन ली और भाग निकले. श्याम नगर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. सुखदेव सिंह गोगामेड़ी लंबे समय तक राष्ट्रीय करणी सेना से जुड़े रहे और बाद में संगठन में विवाद के बाद उन्होंने इसे छोड़ दिया और अपना अलग संगठन बना लिया. फिल्म पद्मावत को लेकर राजस्थान में हुए विरोध प्रदर्शन और गैंगस्टर आनंदपाल एनकाउंटर मामले के चलते वह चर्चा में आए थे.


ये भी पढ़ें- Punjab: पहले भिंडरावाले के भतीजे रोडे की मौत, अब पंजाब पुलिस ने सहयोगी परमजीत सिंह को किया गिरफ्तार