Ratan Tata Death News: भारत के जाने-माने बिजनेसमैन और टाटा संस के पूर्व चेयरमैन रतन टाटा का बुधवार देर रात निधन हो गया. मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली. रतन टाटा कई बिमारियों से जूझ रहे थे. उनके निधन पर पूरे देश में शोक जताया जा रहा है. इसी कड़ी में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने रतन टाटा के निधन पर दुख जताया है. 


सीएम मान ने 'एक्स' पर पोस्ट कर लिखा, "उद्योग जगत के महानायक और भारत व दुनिया के मशहूर उद्योगपति रतन टाटा के निधन की खबर बेहद दुखद है. उद्योग क्षेत्र के अलावा रतन टाटा ने समाज सेवा और राष्ट्र निर्माण में भी महत्वपूर्ण योगदान दिया. ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने चरणों में स्थान दें और उनके परिवार एवं प्रशंसकों को इस दुख को सहन करने की शक्ति दें."



AAP सांसद की भी आई प्रतिक्रिया
आम आदमी पार्टी से लोकसभा सांसद मलविंदर सिंह कंग ने 'एक्स' पर पोस्ट कर लिखा, "राष्ट्र निर्माण के लिए अपना जीवन समर्पित करने वाले दूरदर्शी रतन टाटा के निधन से गहरा दुख हुआ. टाटा जिन्होंने भारत का पहला स्टील प्लांट स्थापित किया. रतन टाटा ने उस विरासत को आगे बढ़ाया, टाटा समूह को एक वैश्विक पावरहाउस में बदल दिया. समाज में उनके निस्वार्थ योगदान से लेकर उनके परोपकारी प्रयासों तक जिसमें टाटा कैंसर अस्पताल और शिक्षा भी शामिल हैं, वो अद्वितीय हैं. जीवन को बेहतर बनाने का उनका नेक उद्देश्य आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करेगा. भारत ने आज एक सच्चा आदर्श खो दिया है."


पंजाब कांग्रेस चीफ ने भी जताया दुख
पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने भी रतन टाटा के निधन पर शोक जताया. उन्होंने 'एक्स' पर पोस्ट कर लिखा, "अपने अद्वितीय नेतृत्व और परोपकार के माध्यम से भारत को बदलने वाले दूरदर्शी रतन टाटा के निधन से गहरा दुख हुआ. स्वास्थ्य सेवा से लेकर शिक्षा तक समाज की बेहतरी के लिए उनके निस्वार्थ समर्पण ने लाखों लोगों के जीवन को प्रभावित किया. मैं उनकी जीवन भर की सेवा और करुणा की उनकी स्थायी विरासत को सलाम करता हूं."


यह भी पढ़ें: Punjab Panchayat Chunav: पंजाब में निर्विरोध चुने गए 3800 सरपंच और 48,861 पंच, 15 अक्टूबर को होनी है वोटिंग