(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू को राज्यसभा भेजेगी BJP, राजस्थान से बनाया उम्मीदवार
Ravneet Singh Bittu News: लोकसभा चुनाव 2024 से ठीक पहले पंजाब में कांग्रेस को बड़ा झटका देते हुए पूर्व CM बेअंत सिंह के पोते रवनीत सिंह बिट्टू ने बीजेपी का दामन थाम लिया था. वो केंद्र में मंत्री हैं.
Rajya Sabha By Election 2024: बीजेपी केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू को राज्यसभा भेजेगी. पार्टी ने उन्हें राजस्थान से उम्मीदवार बनाया है. बीजेपी ने राज्यसभा उपचुनाव को लेकर 8 राज्यों से 9 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. इस लिस्ट के मुताबिक रवनीत सिंह बिट्टू को राजस्थान से प्रत्याशी बनाया गया है.
केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, ''मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जी, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जी और बीजेपी के सम्मानित नेतृत्व के प्रति बहुत आभारी हूं कि उन्होंने मुझे राजस्थान से राज्यसभा के लिए नामांकित करके मुझ पर भरोसा जताया.''
मैं माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी,माननीय केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह जी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा जी और भाजपा के सम्मानित नेतृत्व के प्रति बहुत आभारी हूं कि उन्होंने मुझे राजस्थान से राज्यसभा के लिए नामांकित करके मुझ पर भरोसा जताया।
— Ravneet Singh Bittu (@RavneetBittu) August 20, 2024
मैं अपने…
उन्होंने आगे लिखा, ''मैं अपने महान राष्ट्र और पार्टी को गौरवान्वित करने के लिए अथक प्रयास करने की प्रतिज्ञा करता हूं. आपके समर्थन से, मैं हमारे संविधान के मूल्यों और सिद्धांतों को बनाए रखने का प्रयास करूंगा और हमारे देश की प्रगति और समृद्धि में योगदान दूंगा.''
बीजेपी आलाकमान की मंगलवार (20 अगस्त) को हुई बैठक में रवनीत सिंह बिट्टू के नाम पर मुहर लगाई गई. रवनीत सिंह बिट्टू बुधवार (21 अगस्त) को अपना नामांकन दाखिल कर सकते हैं. राजस्थान में राज्यसभा की 1 सीट के लिए चुनाव होना है.
राजस्थान में विधानसभा चुनाव 2023 में विजयी पताका लहराने के बाद बीजेपी पास यहां पर्याप्त संख्या में विधायक हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि रवनीत सिंह बिट्टू का यहां से चुनाव जीतना लगभग तय है. राजस्थान की ये सीट कांग्रेस के राज्यसभा सांसद रहे केसी वेणुगोपाल के लोकसभा चुनाव जीतने के बाद खाली हुई है.
भारतीय जनता पार्टी की केन्द्रीय चुनाव समिति ने विभिन्न राज्यों में होने वाले आगामी राज्यसभा के उप-चुनाव हेतु निम्नलिखित नामों पर अपनी स्वीकृति प्रदान की है। pic.twitter.com/0TFtIv3t9c
— BJP (@BJP4India) August 20, 2024
कौन हैं रवनीत सिंह बिट्टू?
रवनीत सिंह बिट्टू अभी पीएम मोदी की सरकार में रेल राज्यमंत्री की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. वो पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह के पोते हैं. पंजाब के लुधियाना से कांग्रेस सांसद रह चुके हैं. लोकसभा चुनाव 2024 से ठीक पहले पंजाब में कांग्रेस को बड़ा झटका देते हुए बिट्टू ने बीजेपी का दामन थाम लिया था.
उन्होंने लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी प्रत्याशी के तौर पर पंजाब के लुधियाना सीट से चुनाव लड़ा था लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. कांग्रेस नेता अमरिंदर सिंह राजा वारिंग ने उन्हें चुनाव में हराया था.
ये भी पढ़ें:
किरण चौधरी को BJP ने बनाया हरियाणा से राज्यसभा का उम्मीदवार, कल करेंगी नामांकन