Punjab News: पंजाब में कांग्रेस के लिए अपने नेताओं की आपसी फूट सबसे बड़ी समस्या है. विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को नेताओं की आपसी फूट के चलते करारी हार का सामना करना पड़ा. कांग्रेस सांसद रवनीत सिंह बिट्टू ने भी इस बात को स्वीकार किया है. रवनीत बिट्टू ने लोकसभा में कहा कि पंजाब में आम आदमी पार्टी लोगों की पसंद नहीं थी, लेकिन उनकी पार्टी के लोग आपस में लड़ गए.
बिट्टू का कहना है कि पंजाब में आपसी लड़ाई के चलते उनकी पार्टी को हार मिली. उन्होंने दिल्ली नगर निगम विधेयक 2022पर चर्चा में भाग लेते हुए कहा कि पंजाब विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की करारी हार के पीछे कारण पार्टी नेताओं की आपसी लड़ाई रही.
बिट्टू ने पंजाब विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की जीत का हवाला देते हुए कहा, ''हम कांग्रेस वाले आपस में लड़ गए. हमारा कसूर है. पंजाब में आम आदमी पार्टी कहीं लोगों की पसंद नहीं थी.''
कांग्रेस के हिस्से आई करारी हार
उन्होंने कहा कि आज उनका समय आया है, छह महीने बाद देखिएगा. बिट्टू ने आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार पर सरकारी विज्ञापन के पैसे का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया और कहा कि केंद्र सरकार को इसकी जांच करनी चाहिए. उन्होंने आप पर निशाना साधते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के विज्ञापन का पैसा पंजाब में लगाया और अब पंजाब का पैसा गुजरात में लगाएंगे.
बता दें कि हाल में हुए विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी पंजाब की 117 में से 92 सीटों पर जीत दर्ज करने में कामयाब रही. कांग्रेस पार्टी ने पिछले चुनाव में 77 सीटें जीती थी, लेकिन इस बार पार्टी को सिर्फ 18 सीटों पर जीत मिली. पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी समेत कांग्रेस के तमाम बड़े नेता विधानसभा चुनाव हार गए.
Punjab News: पंजाब की भगवंत मान सरकार अधिकारियों को लेकर हुई सख्त, दिए गए हैं इस बात के आदेश