Ravneet Singh Bittu Oath Taking: देश की 18वीं लोकसभा के गठन के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ उनकी कैबिनेट के 71 मंत्रियों ने शपथ ली. यह शपथ ग्रहण समारोह दो घंटे से भी ज्यादा देर तक चला. इस बीच रवनीत सिंह बिट्टू से शपथ ग्रहण समारोह के दौरान एक गलती हो गई, जिसे खुद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने ठीक किया. दरअसल, शपथ लेते समय रवनीत बिट्टू ने एक शब्द गलत बोल दिया. 


लुधियाना से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ कर हारने वाले रवनीत सिंह बिट्टू को मोदी कैबिनेट में जगह मिली है. जब उन्होंने अंग्रेजी में शपथ लेनी शुरू की तो conscientiously (शुद्ध अन्तःकरण से) शब्द नहीं बोले. इसे एक गलती मानी जा रही है, जिसे खुद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने टोक कर ठीक कराया. राष्ट्रपति ने खुद शब्द का उच्चारण किया और फिर रवनीत सिंह बिट्टू ने इसे दोहराया. ये सारी घटना वीडियो में दर्ज की गई है.



लोकसभा चुनाव हार गए थे रवनीत बिट्टू
चर्चा इस बात की भी है कि रवनीत बिट्टू ऐसे मंत्री हैं, जो लोकसभा चुनाव हार गए थे. दरअसल, तीन बार से कांग्रेस के टिकट पर सांसद रहे रवनीत सिंह बिट्टू लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी में शामिल हो गए थे. इसके बाद बीजेपी ने उन्हें लुधियाना से उम्मीदवार बनाया. हालांकि, बीजेपी के टिकट पर वह चुनाव हार गए. रवनीत बिट्टू को कांग्रेस के राजा वडिंग ने 20 हजार से ज्यादा वोटों से हराया. पंजाब की सभी 10 सीटों पर बीजेपी किसी एक में भी जीत दर्ज नहीं कर सकी. 


जानें कौन हैं रवनीत सिंह बिट्टू
जानकारी के लिए बता दें कि रवनीत सिंह बिट्टू तीन पंजाब के दिवंगत सीएम बेअंत सिंह के पोते हैं. किसानों के खिलाफ रवनीत बिट्टू काफी मुखर रहे हैं. इतना ही नहीं, उन्होंने पंजाब के किसानों को चुनावों के दौरान धमकी भी दी थी. 


यह भी पढ़ें: Punjab: तरन तारन के चर्च में बेअदबी का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, मूर्तियां तोड़ पादरी की कार में लगाई थी आग