'अब पंजाब की खातिर हमें BJP को...', हरियाणा चुनाव में जीत के बाद बोले रवनीत सिंह बिट्टू
Punjab News: हरियाणा चुनाव में बीजेपी की जीत के बाद, केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा है कि पंजाब में बीजेपी को वापस लाने की जरूरत है. अब पंजाब की खातिर बीजेपी को सत्ता में लाना है.
Ravneet Singh Bittu News: हरियाणा चुनाव में बीजेपी की जीत पर केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू का बड़ा बयान आया है. उन्होंने कहा है, "अब पंजाब की खातिर हमें फिर बीजेपी को वापस लाना होगा." रवनीत बिट्टू ने कहा, "हरियाणा में भारी जीत के बाद लोगों में बहुत खुशी है. हम हरियाणा में जीते, जम्मू में भी बीजेपी ने सभी सीटें जीतीं. इसलिए, जब बात आती है पंजाब की, हमें हर कीमत पर यहां बीजेपी को सत्ता में लाना होगा."
रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा, "हमारे लिए नहीं, बल्कि पंजाब के लिए पीएम मोदी के 'विकसित भारत' के अंतर्गत हमें 'विक्सित पंजाब' बनाने की जरूरत है. पंजाब में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी को चुन कर जनता ने देख लिया, अब बारी है बीजेपी को सत्ता में लाने की."
#WATCH | Jalandhar, Punjab: Union Minister Ravneet Singh Bittu says, "...There is great joy among people following the huge victory in Haryana...We won in Haryana. In Jammu region, BJP won all seats. So, when it comes to Punjab, we will have to bring BJP to power here at all… pic.twitter.com/DD7MXyyEHu
— ANI (@ANI) October 12, 2024
केंद्रीय मेंत्री ने कांग्रेस पर साधा निशाना
हरियाणा में कांग्रेस को उम्मीद थी कि इस बार सत्ता में वापसी होगी, हालांकि ऐसा हुआ नहीं. ऐसे में कांग्रेस पर निशाना साधते हुए रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा, "आपने देखा कि हरियाणा के लोग समझदार हैं, टिकरी में शंभू में आंदोलन हुए, लेकिन किसी ने कांग्रेस को वोट मिला? जो खुद को किसान नेता बताने की कोशिश कर रहे हैं, वे पंजाब को नुकसान पहुंचा रहे हैं."
यह भी पढ़ें: Punjab: प्रताप बाजवा ने धान की फसल को लेकर खड़े किए सवाल, CM मान ने किया पलटवार, कह दी बड़ी बात