Ravneet Singh Bittu News: हरियाणा चुनाव में बीजेपी की जीत पर केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू का बड़ा बयान आया है. उन्होंने कहा है, "अब पंजाब की खातिर हमें फिर बीजेपी को वापस लाना होगा." रवनीत बिट्टू ने कहा, "हरियाणा में भारी जीत के बाद लोगों में बहुत खुशी है. हम हरियाणा में जीते, जम्मू में भी बीजेपी ने सभी सीटें जीतीं. इसलिए, जब बात आती है पंजाब की, हमें हर कीमत पर यहां बीजेपी को सत्ता में लाना होगा."


रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा, "हमारे लिए नहीं, बल्कि पंजाब के लिए पीएम मोदी के 'विकसित भारत' के अंतर्गत हमें 'विक्सित पंजाब' बनाने की जरूरत है. पंजाब में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी को चुन कर जनता ने देख लिया, अब बारी है बीजेपी को सत्ता में लाने की."






केंद्रीय मेंत्री ने कांग्रेस पर साधा निशाना 
हरियाणा में कांग्रेस को उम्मीद थी कि इस बार सत्ता में वापसी होगी, हालांकि ऐसा हुआ नहीं. ऐसे में कांग्रेस पर निशाना साधते हुए रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा, "आपने देखा कि हरियाणा के लोग समझदार हैं, टिकरी में शंभू में आंदोलन हुए, लेकिन किसी ने कांग्रेस को वोट मिला? जो खुद को किसान नेता बताने की कोशिश कर रहे हैं, वे पंजाब को नुकसान पहुंचा रहे हैं."


यह भी पढ़ें: Punjab: प्रताप बाजवा ने धान की फसल को लेकर खड़े किए सवाल, CM मान ने किया पलटवार, कह दी बड़ी बात