Ravneet Singh Bittu and Charanjit Singh Channi Dispute: लोकसभा सत्र में जालंधर सांसद चरणजीत सिंह चन्नी और केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू के बीच तीखी बहस हो गई, जिससे लोकसभा में गरमा-गर्मी का माहौल बन गया. चेयर पर बैठीं संध्या राय ने दोनों से शांति बनाने की अपील की. जैसे ही रवनीत सिंह बिट्टू झल्लाकर वेल में जाने लगे तभी चन्नी से पहले कांग्रेस सांसद अमरिंदर राजा वडिंग भी वेल की ओर बढ़ गए. बहस इतनी तेज थी कि 2.00 बजे तक सदन की कार्यवाही को रोकना पड़ा.
दरअसल, चरणजीत सिंह चन्नी ने रवनीत बिट्टू से कहा, "आपके पिता जी शहीद हुए थे, लेकिन मैं आपको कह दूं कि वो शहादत के दिन नहीं मरे थे. बल्कि उस दिन मरे थे, जिस दिन आपने कांग्रेस को छोड़ा." चन्नी के इस बयान पर सांसद टेबल पीटने लगे. वहीं, सत्ता पक्ष द्वारा टोके जाने पर चन्नी ने शिकायत की कि उन्हें तंग किया जा रहा है. उन्होंने कहा, "वो पंजाब से आए हैं, इसका मतलब ये नहीं कि मुझे तंग करते रहें."
'चन्नी सबसे करप्ट सांसद'- रवनीत बिट्टू का दावा
इसके जवाब में रवनीत सिंह बिट्टू भड़क गए और उन्होंने चरणजीत चन्नी को सबसे करप्ट नेता करार दिया. बिट्टू ने कहा, "मेरे दादा ने कुर्बानी देश के लिए दी, कांग्रेस के लिए नहीं. चन्नी गरीबी की बात करते हैं, लेकिन उनकी जायदाद पूछी जाए." बिट्टू ने दावा किया कि चन्नी पंजाब के सबसे अमीर और सबसे करप्ट सांसद होंगे. अगर ऐसा नहीं होता है तो वो अपना नाम बदल देंगे.
उन्होंने चरणजीत सिंह चन्नी को हजारों करोड़ रुपये का मालिक बताया. रवनीत सिंह बिट्टू ने दावा किया कि चरणजीत सिंह चन्नी का नाम कई मामलों में आया, जिसमें 'मी टू' भी शामिल था.
पीएम मोदी और वित्त मंत्री पर भी साधा निशाना
सांसद चन्नी ने चेयरमैन संध्या राय को संबोधित करते हुए बीजेपी सरकार पर निशाना साधा. चन्नी ने कहा कि उन्हें ऐसा लगता है कि सरकार के लोग 10 साल राज कर के थक गए हैं. अब इनके पास कोई आइडिया या गंभीरता नहीं है. देश के बजट पर महत्वपूर्ण चर्चा हो रही है, लेकिन न प्रधानमंत्री, न गृहमंत्री और न वित्त मंत्री यहां मौजूद हैं. उनकी कुर्सियां खाली पड़ी हैं.
चरणजीत सिंह चन्नी ने सदन में कहा, "बजट पेश करने वालों को यहां सवालों का जवाब देने के लिए मौजूद होना चाहिए, उन्हें बताना चाहिए कि बजट में क्या-क्या नहीं दिया गया."
यह भी पढ़ें: 'हरियाणा, महाराष्ट्र और झारखंड में BJP ने हार मान ली क्योंकि...', बजट पर बोलीं कुमारी सैलजा