Ravneet Singh Bittu Reaches PM Residence on Foot: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले कांग्रेस से बीजेपी में शामिल होने वाले पंजाब के सीनियर नेता रवनीत सिंह बिट्टू को अब केंद्र में पद मिल सकता है. दरअसल, मोदी कैबिनेट के शपथ ग्रहण समारोह से पहले रवनीत सिंह बिट्टू को फोन कर के दिल्ली बुलाया गया और पीएम आवास पर चाय का न्योता दिया गया. इसके लिए जब वह पीएम आवास के लिए निकले तो उनकी गाड़ी दिल्ली के ट्रैफिक जाम में फंस गई.
समय से पीएम आवास पहुंचने के लिए रवनीत सिंह बिट्टूने अपनी गाड़ी ट्रैफिक में ही छोड़ कर पीएम आवास तक दौड़ लगा दी. इसका वीडियो भी सामने आ रहा है.
लोकसभा चुनाव हारे रवनीत सिंह बिट्टू
जानकारी के लिए बता दें कि रवनीत सिंह बिट्टू तीन बार के सांसद हैं. कांग्रेस के टिकट पर उन्होंने एक बार आनंदपुर साहिब तो दो बार लुधियाना लोकसभा सीट से जीत हासिल की थी. 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले वह कांग्रेस का साथ छोड़ बीजेपी में शामिल हो गए थे और फिर बीजेपी के टिकट पर लुधियाना से ही तीसरी बार भी चुनाव लड़ा. हालांकि, इस बार उन्हें जनता का साथ नहीं मिला और कांग्रेस के राज वडिंग को 20 हजार से ज्यादा वोटों के अंतर से जीत हासिल हुई.
वहीं, अब नई केंद्र सरकार के शपथ ग्रहण से पहले रवनीत सिंह बिट्टू को दिल्ली बुलाया गया है. यानी वह मोदी कैबिनेट 3.0 में मंत्री बनने वाले हैं. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द ही उन्हें राज्यसभा से सांसद बनाया जा सकता है.