Punjab Weather: गुरुवार को पंजाब (Punjab) के कुछ हिस्सों में मानसून (Monsoon) पहुंच गया है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार शुक्रवार तक यह पूरे प्रदेश को कवर कर लेगा. ऐसे में आने वाले दिनों में भारी बारिश की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक शुक्रवार को अमृतसर सहित प्रदेश के अलग-अलग जिलों में बारिश के आसार हैं. बारिश का यह सिलसिला 6 जुलाई तक जारी रहेगा. इस बीच गर्मी से भी राहत मिल गई है. 


गुरुवार की रात दक्षिण मालवा के अर्ध-शुष्क क्षेत्र में पहली बार हुई मानसून की बारिश ने कपास के किसानों को घातक सफेद मक्खी से राहत दी है. वहीं शहरी क्षेत्रों में नागरिक अधिकारियों की खराब तैयारी को भी मानसून ने उजागर कर दिया है. बठिंडा शहर के कई इलाके में घुटने तक गहरा पानी भारी हुआ है.


दरअसल बठिंडा के निचले इलाकों जैसे पावर हाउस रोड और सीकरी बाजार में अधिक पानी भर गया है. शहर में कोई जल निकासी नेटवर्क नहीं है, इसलिए बारिश का पानी बहने के लिए सीवेज लाइनों का उपयोग किया जाता है. वहीं कृषि विशेषज्ञों का कहना है कि समय पर बारिश कपास और धान की फसलों के लिए फायदेमंद है, जबकि किन्नू बागवान जो इस साल गंभीर सिंचाई संकट का सामना कर रहे थे, उन्हें भी फायदा होगा.


लुधियाना मौसम


लुधियाना में अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. यहां भी आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 179 है. राज्य के कृषि अधिकारियों ने कहा कि बारिश की कमी के कारण कपास उगाने वाला क्षेत्र सात साल बाद सफेद मक्खी के हमले के खतरे से जूझ रहा है.


ये भी पढ़ें-


Punjab News: संगरूर में प्रचार के दौरान भ्रष्टाचार पर सीएम मान का बड़ा हमला, कहा- कई अंदर गए, कुछ की तैयारी



Sangrur Bypoll Result: सीएम भगवंत मान के गढ़ संगरूर में अकाली दल के सिमरनजीत मान ने बनाई बढ़त, आप पिछड़ी