Haryana News: हरियाणा के नूंह में 31 जुलाई को हुई हिंसा (Nuh Violence) के बाद से ही यहां कर्फ्यू और धारा 144 लागू है. विश्व हिंदू परिषद की यात्रा के दौरान भड़की हिंसा में छह व्यक्तियों की मौत हुई और लगभग 100 घायल हुए. नूंह हिंसा की आग अब तक शांत नहीं हो पाई है. पिछले 14 दिनों से नूंह में कर्फ्यू जारी है. इसी बीच प्रशासन की तरफ से कर्फ्यू में ढील देने की खबर सामने आ रही है. जानकारी के अनुसार 14 और 15 अगस्त को कर्फ्यू में ढील दी जाएगी.


नूंह में हिंसा के बाद कर्फ्यू में ढील
पुलिस प्रशासन की तरफ से एक एडवाइजरी जारी कर कहा गया कि, नूंह जिले में 14 और 15 अगस्त को सुबह 6 बजे से रात 8 बजे तक कर्फ्यू में ढील दी जाएगी. जाहिर है कर्फ्यू के लगभग 13 दिन बाद इसमें ढील देना लोगों के लिए सुविधाजन होगा. इसके अलावा इस दौरान पुलिस असमाजिक तत्व को लेकर काफी सावधान भी रहेगी. बता दें, 31 जुलाई को हुई हिंसा के बाद बयानबाजी का दौर जारी है.


पोंडरी में हुई हिंदू महापंचायत की सभा
हरियाणा में पलवल के पोंडरी में रविवार (13 अगस्त) को हिंदू महापंचायत हुई. इस महापंचायत को विश्व हिंदू परिषद की बृज मंडल जलाभिषेक यात्रा को फिर से शुरू करने की तैयारियों पर चर्चा करने के लिए अनुमति दी गई थी. इसमें 51 लोगों की कमेटी बनाई गई थी, जिन्होंने मिलकर इसमें कई अहम फैसले लिए.


यात्रा फिर से शुरू करने की तैयारी
पलवल के एसपी लोकेंद्र सिंह ने बताया कि महापंचायत कई शर्तों पर करने की अनुमति दी गई थी. भड़काऊ भाषण पर रोक लगाई गई. हमारी टीम हर व्यक्ति पर नजर रखेगी और किसी भी गलत हरकत पर लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. मिली जानकारी के अनुसार सभी हिंदू संगठनों ने 28 अगस्त को यात्रा पूरी करने का फैसला किया है. उम्मीद है कि यात्रा शांति और उत्साह के साथ पूरी होगी. 31 जुलाई को नूंह जिले के नंदगांव के पास यात्रा को रोक दिया गया था.


ये भी पढ़ें: Delhi News: दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस पर निकलने से पहले जान लें ट्रैफिक एडवाइजरी, इन रूटों को किया गया बंद