Haryana News: हरियाणा में गुरुग्राम के खेड़की दौला गांव में एक धर्म प्रचारक से मारपीट करने और चर्च बंद कराने की धमकी देने के आरोप में दक्षिणपंथी संगठन के एक सदस्य को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि एक धर्म प्रचारक ने खेड़की दौला में किराए पर एक निजी संपत्ति ली थी, जिसे वह धार्मिक उपदेश देने के लिए अस्थायी चर्च के रूप में इस्तेमाल कर रहे थे.
धार्मिक उपदेश बंद करने की दी धमकी
पीड़ित ने रविवार को पुलिस में एक शिकायत दर्ज कराई थी जिसमें आरोप लगाया गया है कि क्षेत्र में चर्च का संचालन करने के लिए दक्षिणपंथी संगठन के सदस्यों सहित कुछ स्थानीय लोगों द्वारा उन्हें परेशान किया जा रहा है. शिकायत में कहा गया, ‘‘कुछ स्थानीय निवासी चर्च को बंद करने की कोशिश कर रहे थे और रविवार सुबह चर्च में मेरे साथ दुर्व्यवहार किया गया. उन्होंने मुझे धमकी दी कि मैं धार्मिक उपदेश देना बंद कर दूं.
हिंदू सेना के सदस्यों पर मारपीट का आरोप
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि शिकायतकर्ता ने हिंदू सेना के कई सदस्यों पर अभ्रद भाषा का उपयोग करने और थप्पड़ मारने का आरोप लगाया है. उन्होंने बताया कि मामले में रविवार शाम को खेड़की दौला थाने में प्रासंगिक धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई. अधिकारी ने बताया कि सोमवार को पुलिस ने खेड़की दौला गांव निवासी और हिंदू सेना के सदस्य सचिन को गिरफ्तार किया. पीड़ित का कहना है कि ग्रामीणों को उसके चर्च से आपत्ति है, वो चर्च को बंद करवाना चाहते है.
संदिग्धों को पकड़ने के पुलिस कर रही छापेमारी
खेड़की दौला पुलिस थाने के एसएचओ, इंस्पेक्टर प्रवीण मलिक ने बताया गिरफ्तार आरोपी को आज शहर अदालत में पेश किया गया जिसने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया। बाकी संदिग्ध फरार हैं लेकिन हम उन्हें पकड़ने के लिए छापेमारी कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें:Ambala News: अंबाला में फांसी का फंदा लगाकर महिला ने मौत को लगाया गले, 2 बच्चों के सिर से उठा मां का साया