Republic Day 2023: गणतंत्र दिवस परेड में पंजाब की झांकी शामिल नहीं, CM भगवंत मान बोले- 'यह शहीदों का अपमान'
पंजाब (Punjab) के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने कहा कि आजादी में सबसे बड़ा योगदान पंजाबियों का रहा है, लेकिन 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस परेड में पंजाब की झांकी शामिल नहीं की गई.
Happy Republic Day 2023: पंजाब (Punjab) के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने कहा कि आजादी में सबसे बड़ा योगदान पंजाबियों का रहा है, लेकिन 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस परेड (Republic Day Parade) में पंजाब की झांकी शामिल नहीं की गई. उन्होंने कहा कि पंजाबियों के साथ बीजेपी (BJP) धोखा कर रही है. शहीदों का अपमान कर रही है. सख्त शब्दों में हम इसकी निंदा करते हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि क्या कैप्टन अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) यह मुद्दा बीजेपी के सामने रखेंगे. इससे पहले आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा (Raghav Chadha) ने दावा किया था कि इस बार गणतंत्र दिवस की परेड में पंजाब की झांकी शामिल नहीं की जाएगी.
उन्होंने ट्वीट करके लिखा था, "गणतंत्र दिवस हमें संघवाद की भावना की याद दिलाता है. गणतंत्र दिवस परेड के लिए पंजाब की झांकी की अस्वीकृति ने केंद्र की संघ-विरोधी और पक्षपातपूर्ण रवैये को उजागर कर दिया है. यह पंजाब की संस्कृति, परंपराओं और राष्ट्र के लिए अनगिनत योगदानों की केंद्र सरकार की ओर से कुंठित बर्खास्तगी है."
अकाली दल ने भी जताया है एतराज
वहीं अकाली दल ने भी इस मामले में एतराज जताया है. अकाली दल ने केंद्र सरकार से इस फैसले की फिर से समीक्षा करने की मांग की है. अकाली दल के प्रवक्ता और पूर्व मंत्री डॉ. दलजीत सिंह चीमा ने इसे लेकर ट्वीट किया है. उन्होंने ट्वीट में लिखा, ''पंजाब देश का ताकतवर हाथ है. इसकी एक समृद्ध विरासत, संस्कृति और एक महान इतिहास है."
गणतंत्र दिवस परेड में प्रदर्शित की जाएंगी 23 झांकियां
आपको बता दें कि इस बार गणतंत्र दिवस परेड में 17 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 23 झांकियां प्रदर्शित की जाएंगी. इसके अलावा गणतंत्र दिवस परेड में केंद्रीय मंत्रालयों और विभागों की 6 झांकियां भी शामिल होंगी. जानकारी के अनुसार रक्षा मंत्रालय ने इस बार पंजाब, दिल्ली और हिमाचल प्रदेश की झांकी को मंजूरी नहीं दी है.
यह भी पढ़ें- Punjab Board Exams 2023: दसवीं और बारहवीं की परीक्षा तारीखें जारी, यहां चेक करें टाइम-टेबल