Republic Day 2023: गणतंत्र दिवस को लेकर हरियाणा में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था, संवेदनशील जगहों पर पुलिस की विशेष नजर
दिल्ली के सीमावर्ती राज्य हरियाणा में गणतंत्र दिवस को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. प्रदेश के डीजीपी पीके अग्रवाल ने बताया कि सभी महत्वपूर्ण और संवेदनशील स्थानों की तलाशी ली जा रही है.
Chandigarh : गणतंत्र दिवस के मद्देनजर पुलिस पूरे हरियाणा में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) पीके अग्रवाल ने बताया कि सभी पुलिस कमीश्नरों और जिलों के एसपी को गुरुवार को होने वाले समारोहों और ध्वजारोहण के लिए सभी महत्वपूर्ण स्थानों पर व्यापक सुरक्षा इंतजाम सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं.
सभी सड़कों की हो रही बरीकी से निगरानी
समारोह स्थलों की ओर जाने वाली सभी सड़कों पर नाकों और औचक निरीक्षण के माध्यम से चौकसी रखी जा रही है. मंगलवार को उन्होंने कहा कि किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए अतिरिक्त बलों की तैनाती की गई है. अग्रवाल के हवाले से एक बयान में कहा गया है कि पुलिस अधिकारियों को गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान विशेष रूप से समारोह स्थलों की ओर जाने वाले मार्गों पर यातायात व्यवस्था निर्बाध बनाए रखने के लिए भी निर्देश दिया गया है.
संवेदनशील स्थानों पर रखी जा रही सतर्कता से नजर
गणतंत्र दिवस समारोह को देखते हुए कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिसकर्मी संवेदनशील स्थानों पर सतर्कता के साथ निगरानी कर रहे हैं. सुरक्षा बल लावारिस वाहनों, सामान और संदिग्ध लोगों पर भी कड़ी नजर रख रहे हैं. उन्होंने कहा कि महत्वपूर्ण स्थानों पर गश्त करने के अलावा, ट्रेनों और सार्वजनिक परिवहन के विशेष चेकिंग अभियान भी चलाए जा रहे हैं.
रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण जगहों की हो रही चेकिंग
व्यस्त बाजारों, बस स्टैंड्स और रेलवे स्टेशन जैसे रणनीतिक रूप महत्वपूर्ण स्थानों की कड़ी निगरानी की जा रही है. होटल, गेस्टहाउस, पार्किंग स्थल और रेस्तरां भी चेक किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि पेट्रोलिंग के अलावा, खासकर रात के समय वाहनों की चेकिंग भी बढ़ा दी गई है. अग्रवाल ने लोगों से सुरक्षित और निरापद ढंग से गणतंत्र दिवस समारोह मनाना सुनिश्चित करने के लिए पुलिस को संदिग्ध व्यक्तियों या वस्तुओं की सूचना देने का आग्रह किया है.
ये भी पढ़ें: Chandigarh News: चंडीगढ़ जिला अदालत परिसर में मिली बम की धमकी, मौका पर पहुंची पुलिस, तलाशी अभियान शुरू