Haryana News: आज देश अपना 75वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. इस दौरान राजधानी दिल्ली के कर्तव्य पथ पर विभिन्न राज्यों की झांकियां देखने को मिली. हरियाणा की झांकी इस बार कुछ ज्यादा विशेष नजर आई. दरअसल, इस साल हरियाणा की झांकी का विषय 'मेरा परिवार-मेरी पहचान' रहा. ये हरियाणा सरकार की एक योजना है. ये झांकी हरियाणवी महिलाओं के सशक्तिकरण के पारंपरिक प्रतीक के रूप में तैयार की गई थी.


कर्तव्य पथ पर प्रदर्शन के लिए हरियाणा की झांकी को लगातार तीसरी बार स्थान मिला. हरियाणा सरकार की तरफ से इस झांकी को प्रदर्शित करने का मकसद था कि हरियाणा ऑनलाइन सेवाओं में उत्कृष्ट कार्य कर रहा है. 'मेरा परिवार-मेरी पहचान' कार्यक्रम के जरिए आम जन तक सरकारी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही है.


पारंपरिक वेशभूषा में हरियाणा नृत्य का प्रदर्शन


कर्तव्य पथ पर निकाली जा रही झांकी के दोनों तरफ हरियाणवी पारंपरिक वेशभूषा में लड़कियां हरियाणवी नृत्य करती नजर आई. परिवार पहचान पत्र के जरिए लोगो को मिलने वाले सुविधाओं के अलावा हरियाणा की झांकी में राखीगढ़ी का इतिहास और हरियाणा की कृषि और संस्कृति से रूबरू करवाया गया. झांकी में विकसित हरियाणा के स्वरुप को भी दर्शाया गया. इसमें औद्योगिकीकरण, मेट्रो प्रणाली, शहरी विकास का मॉडल, औद्योगिकीकरण, आधुनिक इन्फ्रास्टैक्चर की तस्वीर प्रदर्शित की गई. 



पिछले साल गीता महोत्सव पर आधारित थी झांकी


हरियाणा की झांकी तीसरी बार गणतंत्र दिवस परेड का हिस्सा बनी. पिछले गणतंत्र दिवस पर 'अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव' की थीम पर झांकी तैयार की गई थी. जिसमें भगवान श्रीकृष्ण का विराट स्वरूप दिखाया गया था. वहीं इससे पहले हरियाणा खेलों में अपनी उपलब्धि को लेकर झांकी प्रदर्शित कर चुका है. 


करनाल में सीएम खट्टर ने फहराया तिरंगा


वहीं हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने करनाल में ध्वजारोहण किया. इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम खट्टर ने कहा कि 9 सालों में उनकी सरकार ने विकास के रिकॉर्ड बनाएं है. कई योजनाएं शुरू की है. 


यह भी पढ़ें: Republic Day 2024: लुधियाना में CM मान ने फहराया तिरंगा, पंजाब की झांकी को परेड में शामिल नहीं करने पर कही ये बात