Punjab News: आज देश अपना 75वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. इस दौरान  पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने लुधियाना में पंजाब एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के मैदान में ध्वजारोहण किया. इस दौरान अपने संबोधन के दौरान सीएम मान ने कहा कि आज का दिन इसलिए खास नहीं है कि रिपब्लिक डे है. बल्कि खास इसलिए है कि रिपब्लिक डे लेकर ही पंजाबी आये है, नहीं तो अग्रेजों की गुलामी के बीच कितनी ही 26 जनवरी चली गई थी, पंजाबियों ने लड़ाईयां लड़ी है, शहादत दी फिर कहीं जाकर रिपब्लिक डे आया है. इसलिए पंजाब रिपब्लिक डे को खास तौर पर मनाता है.


चाहे कूका लहर हो, चाहे गदर लहर हो या कामागाटामारू लहर हो या पगड़ी संभाल जट्टा लहर हो जितनी भी लहर चली हो सब पंजाब से चली है. इसलिए रिपब्लिक डे को हम और खास मानते है. लेकिन दुख कि बात है कि देश की 15 अगस्त और 26 जनवरी की परेड से पंजाब की झाकियों को निकाल दिया जाता है कि पंजाब की झाकियों को शामिल नहीं किया जाएगा. सीएम मान ने झांकियों की तरफ इशारा करते हुए कहा कि आप सबके सामने वो झांकियां खड़ी हुई क्या इसपर कुछ गलत लिखा हुआ है आप सब बताएं. हमारे भगत सिंह, करतार सिंह सराभा, हमारे राजगुरु सुखदेव की इज्जत नहीं घटनी लेकिन 26 जनवरी को ये झाकियां भी शामिल कर लेते तो आपकी 26 जनवरी की इज्जत और बढ़ जानी थी.


‘पूरे देश का पेठ भरता है पंजाब’


सीएम मान ने आगे कहा कि पंजाब सारे देश का पेट भरता है. 182 लाख मीट्रिक टन चावल पैदा करता है पंजाब, जिसकी वजह से हमारे प्रदेश में पानी भी 650 फीट नीचे तक चला गया. फिर भी हमारे साथ लड़ाईयां लड़ी जाती है. कभी एमएसपी कभी किसी और चीज को लेकर. पंजाब का 532 किलोमीटर का एरिया बॉर्डर से लगता है वहां से कभी ड्रोन, कभी हथियार तो कभी ड्रग्स आती है उधर भी हमें ध्यान देना पड़ता है. सीएम मान ने कहा कि ऐसे हालात पैदा मत किजिए कि हमें अपना अपने आप ही देखना पड़े.  


सुऱक्षा के दिखे पुख्ता इंतजाम


इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम दिखाई दिए. SJF प्रमुख आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने सीएम मान को धमकी दी थी. जिसकी वजह से समारोह स्थल को पूरी तरह से सील किया गया है. हर आने जाने वाले व्यक्ति की गहनता से जांच की जा रही है.शहर में जगह-जगह नाकेबंदी की गई है. पुलिस कमिश्नर कुलदीप सिंह चाहल सुरक्षा व्यवस्था की कमान खुद संभाल रहे है.


यह भी पढ़ें: Ram Rahim: अब 50 नहीं 60 दिन जेल से बाहर रहेगा गुरमीत राम रहीम, सरकार की स्पेशल छूट का मिलेगा फायदा