Republic Day 2024: पंजाब की झांकी को रिपब्लिक डे परेड में शामिल नहीं होने की BJP ने बताई वजह, CM मान को घेरा
Republic Day 2024 Parade: पंजाब की झांकी को गणतंत्र दिवस परेड में शामिल नहीं किए जाने पर सीएम भगवंत मान ने केंद्र पर भेदभाव का आरोप लगाया था. अब बीजेपी नेता मनजिंदर सिरसा ने मान पर निशाना साधा है.
Punjab News: 26 जनवरी की परेड में पंजाब की झांकी को इजाजत नहीं मिलने पर मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधा था. सीएम मान ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा था कि 26 जनवरी की परेड में बीजेपी शासित प्रदेशों को ज्यादा तरजीह दी गई है. परेड का भगवाकरण किया गया है. सीएम मान के आरोप पर पंजाब बीजेपी के वरिष्ठ नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि पंजाब की झांकी को अस्वीकार करने का असली कारण यह है कि इसमें माई भागो जी या शहीदों के बजाय अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान की तस्वीरें प्रमुखता से दिखाई गई हैं.
इस मामले को लेकर बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने सीएम मान पर झूठ बोलने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि सबसे बुरी बात यह है कि उन्होंने पंजाब की संप्रभुता केजरीवाल के चरणों में सौंप दी है. पंजाब में बदलाव के नाम के नाम पर पंजाब को केजरीवाल का गुलाम बना दिया है.
The real reason for rejection of Punjab Tableau is that it prominently showed pics of Arvind Kejriwal & Bhagwant Mann rather than Mai Bhago Ji or martyrs!
— Manjinder Singh Sirsa (@mssirsa) December 29, 2023 [/tw]
Mann Sahab is shamelessly lying; and worst is he has surrendered Punjab’s sovereignty in the feet of Kejriwal.
Tussi Ta… pic.twitter.com/qF81TUHOyC
क्या बोले थे सीएम मान?
पंजाब की झांकी को 26 जनवरी की परेड में इजाजत न मिलने पर मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा था कि पंजाब सरकार से पूछा गया था कि वो इस बार झांकी लाएगा या नहीं. इसपर अगस्त 4 को झांकी की इच्छा व्यक्त करते हुए केंद्र सरकार को चिट्ठी लिखी गई थी. 3 डिजाइन भी भेजे गए थे. एक डिजाइन में पंजाब की कुर्बानियां और शहादतों का इतिहास दर्शाया गया तो दूसरी में माई भागो फर्स्ट लेडी वॉरियर ऑफ इंडिया और तीसरे डिजाइन में पंजाब की अमीर विरासत और इतिहास दर्शाया गया था. इसके बाद केंद्र सरकार के अधिकारियों के साथ पंजाब की 3 बैठक भी हुई. लेकिन, फिर भी उन्हें 26 जनवरी की परेड में पंजाब की झांकी शामिल करने की इजाजत नहीं मिली. इसके साथ ही दिल्ली को भी परेड में झांकी निकालने की इजाजत नहीं मिली. उनके साथ भेदभाव किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: Republic Day 2024: गणतंत्र दिवस परेड के लिए दिल्ली-पंजाब की झांकी रिजेक्ट, AAP के आरोपों पर BJP ने किया पलटवार