Reshuffle In Punjab Police: पंजाब सरकार ने बुधवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जालंधर (ग्रामीण) सहित 6 पुलिस अधिकारियों का जालंधर जिले में तबादला कर दिया. बता दें कि इस महीने की शुरुआत में खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह पुलिस को चकमा देकर जालंधर से बच निकला था.
अन्य जिलों में तैनात तीन अधिकारियों का भी हुआ तबादला
इस फेरबदल में अन्य जिलों में तैनात तीन अधिकारियों का भी तबादला किया गया है. एक आधिकारिक आदेश के मुताबिक पंजाब पुलिस सेवा (PPS) के अधिकारी और एसएसपी जालंधर (ग्रामीण) स्वर्णदीप सिंह को अमृतसर में पुलिस उपायुक्त (जांच) के रूप में नियुक्त किया गया है.
इन अधिकारियों का हुआ तबादला
वहीं अमृतसर के डीसीपी (जांच) मुखविंदर सिंह को एसएसपी जालंधर (ग्रामीण) के रूप में तैनात किया गया है. पीपीएस अधिकारी व जालंधर ग्रामीण की पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) को कपूरथला का अधीक्षक (एसपी) बनाया गया है. पीपीएस अधिकारी सरबजीत सिंह, जो एसपी (जांच) जालंधर ग्रामीण थे, को एसपी (जांच) होशियारपुर का प्रभार दिया गया है और मनप्रीत सिंह को एसपी (जांच) जालंधर ग्रामीण बनाया गया है. आईपीएस अधिकारी वत्सला गुप्ता, जो पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय), जालंधर थीं, को डीसीपी (मुख्यालय), अमृतसर के रूप में तैनात किया गया है.
वहीं, अतिरिक्त डीसीपी, जालंधर जगजीत सिंह को एसपी (ऑपरेशंस), गुरदासपुर का प्रभार दिया गया है. लुधियाना के संयुक्त पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) रवचरण सिंह बराड़ को जालंधर का संयुक्त पुलिस आयुक्त बनाया गया है जबकि जसकिरणजीत सिंह को लुधियाना का पुलिस उपायुक्त (ग्रामीण) तैनात किया गया है.
जालंधर में पुलिस के हाथ से बच निकला था अमृतपाल सिंह
बता दें कि पंजाब पुलिस ने 18 मार्च को खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह और उसके समर्थकों को पकड़ने के लिए अभियान की शुरुआत की थी, हालांकि वह जालंधर में पुलिस के हत्थे चढ़ने से बच गया और भेष बदलकर वहां से भाग गया. अमृतपाल अभी तक पुलिस की पहुंच से दूर है. हालांकि जानकारी के मुताबिक अमृतपाल सिंह अब अपनी गिरफ्तारी देने को तैयार हो गया है, लेकिन इसके लिए उसने पुलिस के सामने तीन शर्तें रखी हैं कि उसकी गिरफ़्तारी को आत्मसमर्पण दिखाया जाए. उसे पंजाब की जेल में रखा जाए. जेल में या पुलिस कस्टडी में उसकी पिटाई न की जाए.
यह भी पढ़ें:
Exclusive: 26 मार्च को यूपी के पीलीभीत में था अमृतपाल सिंह, कैसे पंजाब पुलिस के हाथ आते-आते बचा?