Haryana: पूर्व सैनिक के सिर खून सवार, मां, मासूम भतीजा-भतीजी सहित पांच की हत्या की, फरार
Haryana Crime News: हरियाणा में एक व्यक्ति ने अपने भाई के परिवार पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. इस दौरान उसने अपनी मां और पिता पर भी हमला किया जिसमें मां की मौत हो गई.
Haryana News: हरियाणा में जमीन विवाद में एक पूर्व सैनिक ने अपने परिवार के सदस्यों को मौत के घाट उतार दिया. पूर्व सैन्यकर्मी ने अपने परिवार के पांच सदस्यों की हत्या कर दी और फिर उनके शवों को जलाने की भी कोशिश की. यह घटना हरियाणा नारायणगढ़ में हुई है जहां इस व्यक्ति ने परिवार के सदस्यों की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी.
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक जिन लोगों की उसने हत्या की उसमें 65 वर्षीय बुजुर्ग से लेकर पांच साल की बच्ची भी शामिल है. इस निर्मम हत्या के बाद आरोपी घटनास्थल से फरार हो गया. इस व्यक्ति ने अपनी मां और पिता तक को नहीं छोड़ा. हमले में मां की मौत हो गई जबकि पिता घायल हुए हैं.
सोए हुए लोगों पर कुल्हाड़ी से किया वार
उधर, नारायणगढ़ पुलिस ने बताया कि आरोपी ने अपनी मां, भाई, भाभी, मासूम भतीजे और भतीजी की भी हत्या कर दी है. भतीजे की उम्र छह साल और भतीजी की पांच साल बताई जा रही है. आरोपी की पहचान भूषण कुमार के रूप में हुई है. उसने परिवार के सदस्यों पर उस वक्त हमला किया जब सभी रात में सो रहे थे. इस घटना में भूषण के पिता घायल हुए हैं. पुलिस ने बताया कि भूषण का उसके भाई के साथ जमीन विवाद चल रहा था.
पिता को अस्पताल में कराया गया है भर्ती
मृतकों की पहचान भूषण की मां सरूपी देवी, भाई हरीष कुमार, भाभी सोनिया, उनके दो बच्चे यशिका और मयंक के रूप में हुई है. हरीश की उम्र 35 साल और सोनिया की 32 बताई जा रही है. आरोपी के पिता ओम प्रकाश को हमले में चोट आई है जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. घटना की जानकारी मिलने पर अंबाला के एसपी सुरेंद्र सिंह घटनास्थल पर देर रात ही पहुंच गए थे.
घटना की जानकारी पुलिस को किसने दी और आरोपी उस घर में ही रहता था या फिर परिवार से मिलने आया था, इसकी जानकारी सामने नहीं आई है. उधर, पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए टीम लगाई हुई है. पुलिस भूषण की तलाश के लिए कई जगह छापेमारी कर रही है और मामले की आगे की जांच जारी है.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में कांग्रेस की दुश्मन ही नहीं, दोस्तों से भी लड़ाई, समझें क्या है पूरा खेल?