Waris Punjab De: अमृतपाल सिंह को पकड़ने के लिए पंजाब पुलिस ने बदला प्लान, अब इस रणनीति पर कर रही काम
Amritpal Singh News: बटाला रेलवे स्टेशन के बाद अब पटियाला के दुख निवारण गुरुद्वारे के बाहर अमृतपाल सिंह के पोस्टर लगाए गए हैं. इन पोस्टर में जानकारी देने वाले को इनाम देने की बात कही गई है.
Punjab News: भगोड़े अमृतपाल सिंह की तलाश में बटाला रेलवे स्टेशन के बाद अब पटियाला में भी पोस्टर लगाए गए हैं. पटियाला के दुख निवारण गुरुद्वारे के बाहर इन पोस्टरों को लगाया गया है. इन पोस्टरों पर लिखा गया है कि अमृतपाल की सूचना देने वाले को उचित इनाम दिया जाएगा. आपको बता दें कि अमृतपाल करीब 28 दिन से फरार है. पुलिस उसकी तलाश में पंजाब से लेकर अन्य राज्यों में छापेमारी कर रही है. लेकिन अभी तक कामयाबी नहीं मिल पाई है. पुलिस को आशंका है कि अमृतपाल लगातार अपने ठिकाने बदल रहा है.
रेलवे स्टेशन पर लगे थे पोस्टर
अमृतपाल सिंह को पकड़ने के लिए जनता से सहयोग मांगते हुए पंजाब पुलिस ने बटाला रेलवे स्टेशन पर भी पोस्टर लगाए थे. इन पोस्टरों पर लिखा है कि कई वांछित मामलों में पुलिस को अमृतपाल सिंह की तलाश है. अगर किसी को इसके बारे में कोई जानकारी मिलती है तो तुरन्त पुलिस को संपर्क करें और सूचना देने वाले को उचित इनाम दिया जाएगा और उसका नाम गोपनीय रखा जाएगा.
राजस्थान के 5 जिलों में अलर्ट
पंजाब पुलिस को आशंका है कि अमृतपाल सिंह राजस्थान के रास्ते पाकिस्तान भाग सकता है, जिसको लेकर गुरुवार को हनुमानगढ़ जिले के संतपुरा में छापेमारी की गई और एक युवक को हिरासत में लिया गया. वहीं इसके राजस्थान के बीकानेर, जैसलमेर, बाड़मेर, गंगानगर और हनुमानगढ़ में अलर्ट जारी किया है. इन इलाकों में सर्च अभियान चलाया जा रहा है.
अमृतपाल के सहयोगी गिरफ्तार
वहीं आपको बता दें कि अमृतपाल के कई सहयोगियों की पंजाब पुलिस पहले ही गिरफ्तारी कर चुकी है. अमृतपाल के करीबी माने जाने वाले पपलप्रीत को 10 अप्रैल को अमृतसर के कत्थूनंगल से गिरफ्तार किया गया था. पपलप्रीत ही था जो अमृतपाल के लिए लगातार नए-नए ठिकानों की तलाश कर रहा था. पपलप्रीत समेत अमृतपाल के अन्य साथियों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) लगाया गया है और उनको असम की डिब्रूगढ़ जेल में बंद किया गया है.