Rewari Boiler Blast Case: हरियाणा के रेवाड़ी में दो दिन पहले रेवाड़ी स्थित औधोगिक कस्बा धारूहेड़ा की सपेयरपार्ट्स बनाने वाली कम्पनी में डस्ट बॉयलर फटने से 40 कर्मचारी बुरी तरह झुलस गए. सभी को रेवाड़ी के ट्रॉमा सेंटर में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया था. वहीं, करीब 24 लोगों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें रोहतक पीजीआई और दिल्ली रेफर कर दिया गया था.


हादसे के पीछे किसकी लापरवाही रही, इसकी जांच का जिम्मा मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के निर्देश पर जिला उपायुक्त और एसडीएम रेवाड़ी को सौंपा गया. अब पुलिस प्रशासन ने कड़ा संज्ञान लेते हुए जांच के बाद कम्पनी के ठेकेदार शिवम सहित कंपनी के मालिकों और अधिकारियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी गई है.


कैमरे के सामने सभी अधिकारी चुप
मामले पर कोई भी प्रशासनिक अधिकारी बोलने को तैयार नहीं है. पुलिस जांच प्रभावित न हो, यह कहकर सभी ने कैमरे के सामने चुप्पी साध ली है. आपको बता दें कि शिकायतकर्ता एक कर्मचारी ने अपनी शिकायत में लिखा है कि पहले भी यह डस्ट कलेक्टर दो बार फट चुका है लेकिन कम्पनी प्रबन्धन ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया. इतना बड़ा हादसा होने से टाला जा सकता था, लेकिन लापरवाही के कारण यह हुआ.


पुलिस ने की एफआईआर दर्ज
धारूहेड़ा पुलिस ने इस पूरे मामले में फिर दर्ज की है. कंपनी में काम करने वाले कर्मचारी के बयान पर एफआईआर दर्ज की गई है. हरियाणा के मुख्यमंत्री के आदेश के आज कंपनी प्रशासन की और से जांच करने कई अधिकारी पहुंचे थे, जिन्होंने अपनी रिपोर्ट में कंपनी के मालिक और ठेकेदार को इस हादसे के दोषी बताया है. 


फिलहाल, प्रधान ये रिपोर्ट तैयार करके हरियाणा के मुख्यमंत्री को सौंपेगा, जिसके बाद हरियाणा सरकार इस पर फैसला लेगी. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जल्द ही इस मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी हो सकती है.


(राजेश यादव की रिपोर्ट)


यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election: हरियाणा की 10 सीटों पर BJP का 'सक्सेस प्लान', गुरुग्राम में लोकसभा कार्यकर्ता बैठक, बनाई गई रणनीति