Haryana: रेवाड़ी में प्राइवेट अस्पताल की लापरवाही, बेसमेंट में रखे शव को कुत्तों ने नोंचा, परिजनों ने किया हंगामा
Rewari News: हरियाणा के रेवाड़ी के निजी अस्पताल में बेसमेंट में रखे शव को कुत्तों ने नोंच खाया. इसके बाद परिजनों ने हंगामा खड़ा कर दिया. हंगामे को बढ़ता देख पुलिस को सूचना दी गई.
![Haryana: रेवाड़ी में प्राइवेट अस्पताल की लापरवाही, बेसमेंट में रखे शव को कुत्तों ने नोंचा, परिजनों ने किया हंगामा Rewari Dogs scratched nuh man dead body private hospital basement Haryana: रेवाड़ी में प्राइवेट अस्पताल की लापरवाही, बेसमेंट में रखे शव को कुत्तों ने नोंचा, परिजनों ने किया हंगामा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/25/74c6cb520ed29cd68e492ee9b54b85b91700917926438367_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Haryana News: हरियाणा के रेवाड़ी (Rewari) के एक अस्पताल से हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है, जहां एक निजी अस्पताल में लापरवाही की हद देखी गई. अस्पताल में बेसमेंट में रखे शव को कुत्तों ने नोंच खाया. सुबह जब परिजन शव उठाने के लिए अस्पताल पहुंचे तो उन्होंने देखा की शव को कुत्तें नोंच रहे थे. इसको लेकर परिजनों ने हंगामा खड़ा कर दिया. हंगामा बढ़ता देख अस्पताल प्रशासन ने पुलिस को मौके पर बुलाया. पुलिस ने परिजनों को समझा बुझाकर मामला शांत करवाया.
दरअसल, नूंह जिले के तावड़ू क्षेत्र के सैनीपुरा निवासी 48 वर्षीय लालाराम सड़क हादसे में घायल हो गया था. वेयर हाउस पर ड्यूटी के लिए जाते समय उनकी बाइक पर एक ट्राले ने टक्कर मार दी थी. इसके बाद गंभीर रूप से घायल लालाराम को रेवाड़ी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान लालाराम की मौत हो गई थी. ऐसे में लालाराम के शव को अस्पताल के ही बेसमेंट में रख दिया गया था.
परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर लगाए आरोप
सड़क हादसे की वजह से मौत का शिकार हुए लालाराम के परिजन जब उसके शव को लेने अस्पताल पहुंचे तो शव को कुत्तें नोंच रहे थे. इसको लेकर परिजन भड़के उठे. उन्होंने अस्पताल प्रबंधन पर आरोप लगाते हुए कहा कि बेसमेंट पूरी तरह से खुला हुआ है ना ही वहां कोई सिक्योरिटी गार्ड है और ना ही शव को रखने का कोई इंतजाम. रातभर शव स्ट्रेचर पर ही पड़ा रहा. इसकी वजह से कुत्ते वहां पहुंचे और शव को नोंच डाला. परिजनों ने पूरे घटनाक्रम की वीडियो बना ली, जिसमें साफ तौर पर दिखाई दे रहा है कि शव के चारों और खून पड़ा है और फर्श पर कुत्तों के पंजों के निशान दिख रहे है. परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर कार्रवाई की मांग की है.
मामले को लेकर क्या बोला अस्पताल प्रबंधन?
मामले को लेकर निजी अस्पताल के संचालक ने परिजनों के आरोपों को निराधार बताया है. उन्होंने परिजनों पर ही कुत्तों में बेसमेंट में लाने और वीडियो बनाने के साथ-साथ अस्पताल के स्टाफ के साथ मारपीट करने का भी आरोप लगाया है. इसको लेकर अस्पताल संचालक की तरफ से भी सिटी थाने में मामला दर्ज करवाया गया है. डॉक्टर ने परिजनों पर पिस्तौल से जान से मारने की धमकी का भी आरोप लगाया है.
खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स *T&C Apply
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)