रेवाड़ी ब्लास्ट के घायलों से मिलने CM सैनी पहुंचे रोहतक PGI, की जल्द स्वस्थ होने की कामना
Haryana Factory Boiler Blast: रेवाड़ी की फैक्ट्री में बॉयलर फटने से झुलसे कर्मचारियों का इलाज चल रहा है. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने रोहतक पीजीआइएमएस पहुंचकर कर्मचारियों का हालचाल जाना.
Haryana Factory Blast Update: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ( Haryana CM Nayab Singh Saini) रेवाड़ी की फैक्ट्री में बॉयलर फटने से घायल हुए कर्मचारियों का हालचाल जानने रोहतक पीजीआइएमएस (Rohtak PGIMS) पहुंचे. उन्होंने हादसे को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए डॉक्टरों से मरीजों का हालचाल जाना. मुख्यमंत्री ने डॉक्टरों को घायल कर्मचारियों के इलाज में कोताही नहीं बरतने की हिदायत दी.
बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री ने घायलों के प्रति हमदर्दी जताई. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि अभी लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लगी हुई है. इसलिए कोई घोषणा नहीं कर सकते.
मुख्यमंत्री सैनी पहुंचे रोहतक पीजीआइएमएस
सरकार की ओर से घायल कर्मचारियों को हर संभव मदद उपलब्ध करवाई जाएगी. उन्होंने सभी घायल कर्मचारियों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की. मुख्यमंत्री के साथ पूर्व सहकारिता मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर भी साथ रहे. गौरतलब है कि रेवाड़ी फैक्ट्री विस्फोट मामले में मृतकों की संख्या बढ़कर चार हो गयी है. शनिवार देर शाम को बॉयलर फटने से 40 कर्मचारी झुलस गये थे.
घटना के बाद झुलसे 40 श्रमिकों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया. मुख्यमंत्री सैनी ने बॉयलर विस्फोट मामले में मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिये हैं.
फैक्ट्री के घायल कर्मचारियों का जाना हालचाल
धारूहेड़ा स्थित औद्योगिक क्षेत्र में ‘ऑटो पार्ट्स’ विनिर्माण फैक्ट्री में बॉयलर विस्फोट से हड़कंप मच गया था. मौके पर अफरा तफरी की स्थिति बन गयी थी. हादसे में करीब 40 श्रमिक झुलस गये. घायल मरीजों को अलग- अलग अस्पतालों में इलाज के लिए ले जाया गया. इलाज के दौरान चार श्रमिकों ने दम तोड़ दिया. श्रमिकों की मौत से परिजनों में मातम पसरा है.
अस्पताल में तीमारदारों की भीड़ उमड़ रही है. बुधवार को मुख्यमंत्री सैनी भी रोहतक पीजीआइएमएस पहुंचकर घायल कर्मचारियों से मुलाकात की. आदर्श आचार संहिता के कारण उन्होंने घोषणा करने से गुरेज किया. डॉक्टरों से बातचीत कर घायल कर्मचारियों के इलाज की समुचित व्यवस्था करने को कहा.