Haryana News: रेवाड़ी में सरकारी स्कूल के टॉयलेट की दीवार गिरने से बच्चे की मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
Rewari News: रेवाड़ी के महेश्वरी गांव के सरकारी स्कूल में उस समय हड़कंप मच गया जब टॉयलेट की दीवार एक छात्र पर गिर गई. जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया और अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
Rewari School Wall Collapse: हरियाणा के रेवाड़ी जिले से एक दर्दनाक घटना सामने आई है. जिले के गांव महेश्वरी में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के टॉयलेट की दीवार गिर गई. जिससे छठी कक्षा में पढ़ने वाले एक छात्र की मौत हो गई. हादसे के बाद स्कूल प्रशासन और छात्रों में हड़कंप मच गया. आज बच्चे के पोस्टमार्टम किया जाएगा. वहीं मामले को लेकर पुलिस जांच में जुट गई है कि दीवार को किसी ने धक्का दिया था या वो अपने आप गिर गई. पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही सही कारणों का पता चल पाएगा.
राजस्थान का रहने वाला है पीड़ित परिवार
आपको बता दें कि राजस्थान के भरतपुर निवासी लखन सिंह धारूहेड़ा औद्योगिक क्षेत्र में एक कंपनी में नौकरी करते है. वहीं उनका परिवार गांव महेश्वरी में किराए पर रहता है. लखन सिंह का बेटा कृष्णा गांव के ही राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में छठी कक्षा में पढ़ता था. रोजाना की तरह गुरुवार को भी कृष्णा स्कूल गया था. सुबह 11 बजे के करीब वो स्कूल में बने टॉयलेट में अपने साथियों के साथ गया था.
तभी अचानक टॉयलेट की दीवार गिर गई और कृष्णा उसके मलबे में फंस में दब गया. इस दौरान उसके सहपाठी शोर मचाने लगे तो स्कूल का स्टॉफ वहां पहुचा और कृष्णा को मलबे से निकालकर उसे अस्पताल ले जाया गया. जहां उपचार के दौरान छात्र कृष्णा की मौत हो गई.
बच्चे के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
स्कूल स्टॉफ ने घटना की सूचना बच्चे के परिजनों और पुलिस को दी जिसके दोनों मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने शव को नागरिक अस्पताल भिजवा दिया जहां शुक्रवार को कृष्णा का पोस्टमार्टम होगा. बच्चे की मौत को लेकर उसके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं मामले को लेकर स्कूल के शिक्षकों का कहना है कि हादसा इत्तेफाक से हुआ है. बच्चे की मौत से पूरे स्टॉफ की क्षति हुई है. वहीं पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी हुई है.
यह भी पढ़ें: Haryana: खट्टर सरकार का फैसला, कोरोना काल में दर्ज आठ हजार से ज्यादा FIR लेगी वापस
खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆
*T&C Apply
https://bit.ly/ekbabplbanhin