Haryana: रेवाड़ी में लगा 10 घंटे का बिजली कट, ठप्प नजर आ रहा है शहर का कारोबार, जानें- क्या है वजह?
Rewari Power Cut News: रेवाड़ी में पिछले काफी दिनों से शहरवासियों बार-बार लगने वाले बिजली के कटों से परेशान हो रहे हैं. वहीं आज बिजली विभाग की तरफ से 10 घंटे का कट लगाया गया है.
Haryana News: हरियाणा के रेवाड़ी में आज शहरवासियों को 10 घंटे बिना बिजली के ही गुजारने होंगे. सुबह 8 बजे से बिजली को कट किया गया है जो शाम 6 बजे तक रहने वाला है. 10 घंटे के इस बिजली कट से शहर का सारा कारोबार ठप्प नजर आ रहा है. आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों से शहर में बार-बार बिजली के कट लग रहे है. जिससे लोगों को परेशानी हो रही है.
रेवाड़ी शहर में बार-बार लगने वाले बिजली कट की समस्या को दूर करने के लिए बिजली विभाग की ओर से इसका हल निकाला जा रहा है. बिजली विभाग ने 33KV पावर हाउस में फीडर पैनल बदलने का फैसला किया है. इसी कड़ी में पावर हाउस के अंदर फीडर पैनल बदलने के लिए लाइट कट करनी पड़ी है. सब स्टेशन प्रभारी प्रभु दयाल के अनुसार जैसे-जैसे गर्मी बढ़ेगी वैसे-वैसे बिजली की मांग भी बढ़ेगी और फीडर पर ज्यादा दबाव भी बढ़ेगा. इस दबाव को कम करने के लिए फीडर पैनल को बदलना अति आवश्यक था.
गर्मी के सीजन में बढ़ जाती है लाइट की ज्यादा मांग
सब स्टेशन प्रभारी प्रभु दयाल ने यह भी बताया कि अभी तो सर्दी का समय है इसलिए बिजली की मांग ज्यादा नहीं है. लेकिन जैसे-जैसे गर्मी बढ़ेगी वैसे-वैसे बिजली की मांग भी बढ़ेगी. इसीलिए गर्मी के सीजन आने से पहले ही फीडर पैनल का बदलना बहुत जरूरी हो गया था. फीडर पैनल बदले जाने से बार-बार लाइट का कट नहीं लगेगा और लोगों को बार-बार लाइट की समस्या से नहीं जूझना पड़ेगा.
गर्मी से पहले बिजली विभाग सतर्क
वहीं सब स्टेशन प्रभारी ने कहा कि बिजली विभाग की तरफ से हर साल गर्मी आने से पहले जहां-जहां दिक्कत आती है या आने की संभावना होती है वहां पर काम किया जाता है ताकि बाद में बिजली की समस्या से किसी को कोई दिक्कत ना हो. फिलहाल अभी तो रेवाड़ी शहर में बिजली कट की समस्या को लेकर एक ही पावर हाउस में पैनल बदलने का काम किया जा रहा है लेकिन गर्मी आने से पहले कितने पावर हाउस में फिटर पैनल बदलने का काम किया जाएगा ये बिजली विभाग की तरफ से तय किया जाएगा.
(राजेश यादव की रिपोर्ट)
यह भी पढ़ें: Nuh Violence: नूंह हिंसा मामले में कांग्रेस MLA मामन खान की बढ़ेंगी मुश्किलें, हरियाणा पुलिस ने UAPA के तहत लगाए आरोप