(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Rewari Road Accident: रेवाड़ी में बस और कार की टक्कर, पांच लोगों की मौके पर ही मौत
Rewari Road Accident News: हरियाणा के रेवाड़ी जिले में गांव सीहा के पास बुधवार की सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई. सभी मृतक चांगरोड के रहने वाले थे.
Rewari News: हरियाणा के रेवाड़ी जिले में बुधवार की सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. इस सड़क हादसे में पंच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. रेवाड़ी-महेंद्रगढ़ रोड पर गांव सीहा के पास रोडवेज बस और कार की टक्कर हो गई. टक्कर इतने जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए. इस हादसे में गांव चांगरोड के रहने वाले पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में भिजवा दिया है.
इसके साथ ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. मरने वाले सभी लोग शादी समारोह में शामिल होकर अपने घर लौट रहे थे. मृतकों के रिश्तेदार के अनुसार सभी लोग तीन दिन से बिना सोए शादी की तैयारियों में लगे हुए थे. आशंका जताई जा रही है ड्राइवर को नींद की झपकी आने की वजह से हादसा हुआ.
रेवाड़ी के ततारपुर खालसा गांव आई थी बारात
बता दें कि चरखी दादरी जिले से रेवाड़ी के ततारपुर खालसा गांव में बारात आई थी. नंदरामपुर बास रोड स्थित एक मैरिज गॉर्डन में बारात ठहरी थी. सुबह 7 बजे के करीब दुल्हन की विदाई होने के बाद सभी लोग अपनी-अपनी गाड़ियों से वापस चरखी दादरी लौट रहे थे. इस दौरान जब बलेनो कार सुबह 8 बजे के करीब सीहा गांव के पास पहुंची तो सामने से आ रही हरियाणा रोडवेज की बस के साथ टक्कर हो गई.
घटनास्थल के ओर दौड़े लोग
हरियाणा रोडवेज और कार की टक्कर में जोरदार धमाका हुआ, जिससे आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और कार से लोगों को बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला और उन्हें ट्रॉमा सेंटर भेजा गया जहां डॉक्टर ने पांचों लोगों को मृत घोषित कर दिया. मृतकों के शवों को अभी अस्पताल में रखा गया है.
यह भी पढ़ें: Haryana: हरियाणा में मातृभाषा सत्याग्रहियों को खट्टर सरकार का बड़ा तोहफा, अब हर महीने मिलेंगे 15 हजार रुपये