Rewari Student Suicide: 7 शब्दों में मौत की वजह लिखकर क्लासरूम में ही फंदे पर झूल गई छात्रा, फिर बहन ने बताई सच्चाई
रेवाड़ी के एक सरकारी स्कूल में छात्रा ने क्लास रूम में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. स्कूल प्रिंसिपल का कहना है कि छात्रा को दौरे पड़ते थे. छात्रा ने मौत से पहले नोटबुक में सुसाइट नोट लिखा है.
![Rewari Student Suicide: 7 शब्दों में मौत की वजह लिखकर क्लासरूम में ही फंदे पर झूल गई छात्रा, फिर बहन ने बताई सच्चाई Rewari Writing the reason of death in 7 words, the student got hanged, sister told the truth Rewari Student Suicide: 7 शब्दों में मौत की वजह लिखकर क्लासरूम में ही फंदे पर झूल गई छात्रा, फिर बहन ने बताई सच्चाई](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/12/4c7991fd5b6419cc571b7e41b14108e01691820806937743_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Haryana News: हरियाणा के रेवाड़ी में एक सरकारी स्कूल की छात्रा ने क्लास में ही आत्महत्या कर ली. जिसके बाद परिजनों ने स्कूल के शिक्षक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया. इसके बाद से ही मॉडल टाउन थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. छात्रा की मौत के बाद क्लास रूम की जब छानबीन की गई तो वहां से उसकी एक नोटबुक मिली, जिसमें सिर्फ 7 शब्दों में इतना ही लिखा हुआ है कि 'मेरे मरने का कारण सुनील सर हैं’. पुलिस ने अलमारी से नोटबुक में लिखे सुसाइड नोट को बरामद कर लिया है.
क्लास रूम में फंदे पर लटकी छात्रा
रेवाड़ी के एक सरकारी स्कूल का ये पूरा मामला बताया जा रहा है. मृतक छात्रा की चचेरी बहन का कहना है कि स्टाफ रूम से निकलने के बाद उसकी बहन गुस्से में थी और प्रिंसिपल के कार्यालय की तरफ जा रही थी. लेकिन फिर वो वापस ही मुड गई. कुछ देर वो क्लास रूम में बैठी रही. फिर स्कूल के ही एक खाली क्लास रूम में चली गई. उस समय क्लास रूम में चली गई क्योंकि सभी बच्चे पेड़ के नीचे बाहर बैठे हुए थे. तभी करीब 10 मिनट तक वो क्लास रूम से बाहर नहीं आई तो उसने शिक्षक सुनील को क्लास रूम की तरफ जाते हुए देखा. वो भी पीछे-पीछे क्लास रूम की तरफ चली गई. क्लास रूम में खिड़की से अंदर देखने के बाद शिक्षक वापस मुड़ गया.
सब्जेक्ट चेंज करवाना चाहती थी छात्रा
जब उसने शिक्षक सुनील से बहन के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि वो तो झूल रही है. इतना कहने के बाद शिक्षक सुनील वहां से चला गया. तब उसने क्लास रूम की तरफ जाकर देखा तो उसकी बहन फंदे पर लटकी हुई थी. यह देखकर उसने शोर मचा दिया जिसके बाद बाकि स्टूडेंट वहां आ गए और उसकी बहन को फंदे से नीचे उतारा. स्कूल की प्रिंसिपल स्नेहलता का कहना है कि छात्रा को तुरन्त अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका. उसे दौरे भी पड़ते थे. वहीं परिजनों का कहना है कि उनकी बेटी सब्जेक्ट चेंज करवाना चाहती थी. लेकिन शिक्षक उसपर सब्जेक्ट चेंज नहीं करने का दवाब बना रहा था.
यह भी पढ़ें: Punjab: प्याज काटते-काटते बेटी को आया गुस्सा, पिता के सीने पर किया वार, जुर्म कबूल करते हुए बताई ये वजह
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)