Punjab News: लोकसभा चुनाव 2024 में एनडीए का सामना करने के लिए बने विपक्षी गठबंधन 'I.N.D.I.A' में लगातार दरार की खबरें आ रही हैं. कई प्रदेशों में कांग्रेस के नेता आम आदमी पार्टी (AAP) के साथ गठबंधन को लेकर खुश नहीं हैं. पंजाब में भी 'I.N.D.I.A' के गठबंधन के बाद से ही कांग्रेसी नेताओं के विरोधी सुर सुनाई दे रहे हैं. पंजाब कांग्रेस शुरुआत से ही AAP से गठबंधन पर नाखुश है. केंद्र की राजनीति में भले ही आप और कांग्रेस एक मंच पर हो, लेकिन पंजाब में ये कभी संभव होता नहीं दिख रहा है.


बाजवा ने फिर उठाई आवाज


AAP से गठबंधन को लेकर पंजाब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रताप सिंह बाजवा (Partap Singh Bajwa) का बयान फिर सामने आया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमेशा अपने लोगों के साथ खड़ी रही है, उसने संवैधानिक अधिकारों की रक्षा के लिए हमेशा आवाज उठाई है. पंजाब के लोगों के कल्याण के लिए कांग्रेस प्रतिबद्ध है. वो अपने सिद्धांतों से समझौता नहीं करने वाली है. पंजाब में आम आदमी पार्टी के साथ कोई गठबंधन नहीं है. अगले विधानसभा चुनावों में कांग्रेस AAP को हराएगी. कांग्रेस सिर्फ एक राजनीतिक पार्टी ही नहीं, बल्कि एक भावना है, जो खून में बहती है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कई नेताओं ने देश के लिए बलिदान दिया है.


‘CM में घुसी हिटली की आत्मा'


अभी दो दिन पहले भी कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा ने सीएम मान पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा था कि भगवंत मान में हिटलर की आत्मा घुस गई है. उन्होंने किसानों पर लाठीचार्ज और लोंगोवाल में एक किसान की मौत के लिए सीएम मान को जिम्मेदार ठहराया था. उन्होंने लाल लाजपराय का जिक्र करते हुए कहा था कि जिस तरह साइमन कमिशन का विरोध करते हुए लाला लाजपराय पर ब्रिटिश राज ने अत्याचार किया था, वो इंडियन हिस्ट्री का टर्निंग प्वाइंट था, ये पंजाब की हिस्ट्री का टर्निंग प्वाइंट है. 


यह भी पढ़ें: Arvind Kejriwal News: 4 साल पहले ट्वीट करके फंस गए थे CM अरविंद केजरीवाल, अब पठानकोर्ट कोर्ट ने दी बड़ी राहत