Haryana & Punjab Weather Today: हरियाणा-पंजाब में भारी बारिश फिर बनी आफत, नदियों में उफान, हाईअलर्ट पर 11 जिले और 40 गांव
भारी बारिश की वजह से हरियाणा और पंजाब की नदियां उफान पर है. हरियाणा में यमुना के साथ लगते 40 गांव हाईअलर्ट पर है. वहीं पंजाब की सतलुज, रावी, ब्यास के साथ घग्गर और उज्ज दरिया उफान पर हैं.
Haryana & Punjab Weather Today: हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में बाद फटने की घटनाओं ने तबाही मचा दी है. जिससे कई जगह सड़कें टूटी हुई है और मलबे से सड़कें बंद हो गई है. वहीं हरियाणा में फिर बाढ़ के खतरे ने टेंशन बढ़ा दी है. अंबाला और पानीपत के 40 किलोमीटर के एरिया में हाई अलर्ट घोषित किया गया है. वहीं हथिनीकुंड बैराज का पानी फिर खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गया है. बैराज के सभी गेट खोलने की वजह से बाढ़ का खतरा मंतराने लगा है.
यमुना से लगते 40 गांवों में हाईअलर्ट घोषित
वहीं यमुना से लगते 40 गांवों में भी हाईअलर्ट घोषित किया गया है. लोगों को यमुना नदीं के पास ना जाने की हिदायत दी गई है. ये पानी 72 घंटे में दिल्ली पहुंचकर फिर वहां मुश्किल बढ़ा सकता है. मारकंडा नदी का पानी भी सात फुट ऊपर तक पहुंच गया है. टांगरी नदीं भी उफान पर नजर आ रही है. पहाड़ों से पानी आने की वजह से घग्गर नदी भी उफान पर आ सकती है. इसके अलावा सिरसा में घग्गर नदी का जलस्तर भी बढ़ा है. बाजेकां, चामल, मल्लेवाला, तटबंध टूट जाने की वजह से खेतों में पानी ही पानी दिखाई दे रहा है. वहीं फतेहाबाद शहर में भी बाढ़ का खतरा बरकरार है.
भारी बारिश के बाद नीचले इलाकों में भरा पानी, 11 जिलों में अलर्ट
पंजाब और हरियाणा के कई हिस्सों में शनिवार को हुई भारी बारिश से दोनों राज्यों के निचले इलाकों में जलभराव हो गया. भारी बारिश की वजह से भाखड़ा बांध में बढ़ते जल स्तर पर अधिकारी नजर बनाए हुए है. भाखड़ा नांगल बांध की अधिकतम भंडारण क्षमता 1,680 फुट है, तथा वर्तमान में यह 1,652 फुट तक पहुंच गया है. पंजाब के रूपनगर जिले के नंगल इलाके में अधिकारियों ने बांध में पानी बढ़ने के मद्देनजर लोगों को सतर्क रहने को कहा है. होशियारपुर में शनिवार की बारिश से सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया और कई इलाके जलमग्न हो गए. वहीं गुरदासपुर के उपायुक्त हिमांशु अग्रवाल और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के अधिकारियों द्वारा किए गए आकंलन के बाद करतारपुर गलियारे के जरिए पाकिस्तान स्थित गुरुद्वारा दरबार साहिब की तीर्थयात्रा को बारिश के कारण अगले दो दिनों के लिए रोक दिया गया है. भारी बारिश के बाद पंजाब की सतलुज, रावी, ब्यास के साथ घग्गर और उज्ज दरिया उफान पर हैं. जिसकी वजह से इनके साथ लगते कई गांवों में पानी घुस गया है. 11 जिलों में अलर्ट घोषित किया गया है.
कहां कितनी हुई बारिश
मौसम विभाग की एक रिपोर्ट के अनुसार, हरियाणा के अंबाला में शनिवार को 13 मिमी बारिश हुई, जबकि नारनौल में छह मिमी, करनाल में 46 मिमी, पंचकुला में 19 मिमी और यमुनानगर में 18.5 मिमी बारिश हुई. वहीं, पंजाब के अमृतसर में 85 मिमी बारिश हुई, जबकि फिरोजपुर में 74 मिमी, जालंधर में 54.5 मिमी, मोगा में 45.5 मिमी, फरीदकोट में 41.5, एसबीएस नगर में आठ मिमी और मोहाली में चार मिमी बारिश हुई.
यह भी पढ़ें: HSSC: हरियाणा में 32 हजार पदों पर जल्द होगी भर्ती, स्क्रीनिंग परीक्षा और PMT जल्द जारी होगा शेड्यूल