Road Accident: कटरा से दिल्ली जा रही 3 टूरिस्ट बसों की टक्कर, 5 यात्रियों की मौत, 10 घायल
अंबाला में चंडीगढ़ दिल्ली हाईवे पर सुबह सुबह एक बड़ा दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. कटरा से दिल्ली की तरफ जा रही 3 टूरिस्ट बसों की सुबह करीब 3 बजे टक्कर हो गई.
![Road Accident: कटरा से दिल्ली जा रही 3 टूरिस्ट बसों की टक्कर, 5 यात्रियों की मौत, 10 घायल Road Accident: 3 tourist buses going from Katra to Delhi collide, 5 passengers killed, 10 injured ann Road Accident: कटरा से दिल्ली जा रही 3 टूरिस्ट बसों की टक्कर, 5 यात्रियों की मौत, 10 घायल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/27/f533bfd11e41b197cebe56ee1136a114_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Road Accident in Haryana: हरियाणा के अंबाला में चंडीगढ़ दिल्ली हाईवे पर सुबह सुबह एक बड़ा दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. कटरा से दिल्ली की तरफ जा रही 3 टूरिस्ट बसों की सुबह करीब 3 बजे टक्कर हो गई, जिसमे 5 सवारियों की मौके पर ही मौत हो गई और 10 लोग घायल हैं. हादसे की सूचना मिलने के बाद हाईवे पर गश्त कर रही डायल 112 की गाड़ी मौके पर पहुंची. पुलिस कर्मचारियों ने बस में फंसी सवारियों को बड़ी जद्दोजहद के बाद बाहर निकाला और हीलिंग टच अस्पताल में दाखिल करवाया.
5 यात्रियों की हुई मौत
हादसे के वक़्त बस में सभी सवारियां सो रही थी. सबसे आगे चल रही बस के अचानक रुकते ही सभी टकरा गई. हादसे की सूचना मिलने पर डायल 112 मौके पर पहुंची और पुलिसकर्मियों ने बस में फंसी सवारियों को बड़ी जद्दोजहद के बाद बाहर निकाला और हीलिंग टच अस्पताल में दाखिल करवाया. जानकारी देते हुए पुलिस चौकी इंचार्ज नरेश ने बताया कि यह इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो चुकी. मामला दर्ज कर लिया गया है और जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्यवाई की जाएगी.
घायलों से मिलने अस्पताल पहुंचे बीजेपी विधायक
वहीं एक्सीडेंट की सूचना मिलते ही अंबाला शहर के बीजेपी विधायक असीम गोयल घायलों से मिलने अस्पताल पहुंचे , जहां पर उन्होंने घायलों का हालचाल जाना. मीडिया से बातचीत करते हुए विधायक असीम गोयल ने कहा कि यह बहुत दुखद हादसा हुआ है जिसमे 5 लोगों की मौत हो चुकी है. उन्होंने कहा कि उन्होंने घायलों का हालचाल जाना है और अस्पताल में उनके खाने का सभी प्रबंध किया जायेगा. मरीजों को किसी भी तरह से कोई दिक्कत नहीं आएगी.
यह भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)