Zoji La Pass: 68 दिन बाद खोला गया लद्दाख और जम्मू-कश्मीर के बीच का 'प्रवेश द्वार'
BRO Opens Zoji La Pass: केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख और जम्मू-कश्मीर के बीच प्रवेश द्वार के रूप में कार्य करने वाले जोजिला दर्रे को 68 दिनों के बाद गुरुवार को खोल दिया गया.
![Zoji La Pass: 68 दिन बाद खोला गया लद्दाख और जम्मू-कश्मीर के बीच का 'प्रवेश द्वार' road connectivity restored to ladakh and gurez valley zojila pass opened after 68 days Zoji La Pass: 68 दिन बाद खोला गया लद्दाख और जम्मू-कश्मीर के बीच का 'प्रवेश द्वार'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/17/b69a03e3ddd7dc9c158fb05af52ca4de1679022219147449_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Zoji La Pass Opened: सीमा सड़क संगठन ने 68 दिनों के बाद गुरुवार को ग्रेटर हिमालयन रेंज पर रणनीतिक जोजिला दर्रे को खोल दिया है. 68 दिनों तक बंद रहे इस ग्रेटर हिमालयन रेंज पर रणनीतिक जोजिला दर्रे को खोले जाने के बाद अब लद्दाख और गुरेज घाटी से संपर्क शुरू हो गया है. यह दर्रा 11,650 फीट की ऊंचाई पर स्थित है और यह दो केंद्र शासित प्रदेशों लद्दाख और जम्मू-कश्मीर के प्रवेश द्वार के रूप में कार्य करता है. इसको 6 जनवरी के बाद अब यातायात के खोला जा रहा है.
6 जनवरी के बाद किया था बंद
6 जनवरी के बाद खराब मौसम और लगातार हो रही बर्फबारी की वजह से इसे बंद कर दिया गया था. फरवरी के पहले सप्ताह में जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में स्थित प्रोजेक्ट बीकन और विजयक द्वारा दर्रे से बर्फ हटाने का काम किया गया. लगातार की गई कोशिशों के बाद 11 मार्च को जोजिला दर्रे पर संपर्क स्थापित किया गया. इसके बाद यहां वाहनों के लिए सुरक्षित मार्ग बनाने के लिए सड़कों की स्थिति में सुधार किया गया.
घाटी में आवश्यक वस्तुओं और सेवाओं की होगी आपूर्ति
आपको बता दें कि गुरेज़ सेक्टर और कश्मीर घाटी के बीच संपर्क के लिए एकमात्र सड़क संपर्क प्रदान करने वाला राजदान दर्रा ही है. जिसे अब 68 दिनों के बाद खोले जाने के बाद वीएसएम, डीजीबीआर, लेफ्टिनेंट जनरल राजीव चौधरी ने इसके लिए प्रोजेक्ट बीकन और प्रोजेक्ट विजयक के कर्मियों की सराहना की है. लेफ्टिनेंट जनरल चौधरी ने कहा कि अब राजदान दर्रा के खुलने से लोगों को आवश्यक वस्तुओं और सेवाओं की आपूर्ति हो सकेगी. वही इसके अलावा साधना, फर्कियान वाली गली और जमींदार गली में अन्य महत्वपूर्ण चौराहे सर्दियों के मौसम में खुले रहते हैं. गुरुवार को जोजिला दर्रे को खोले जाने के बाद वहां सफलतापूर्वक वाहनों का ट्रायल रन किया गया.
यह भी पढ़ें: Haryana-Punjab Weather Today: हरियाणा, पंजाब और चंडीगढ़ में आज से शुरू होगी बारिश, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)