Rohtak: खुद को जिंदा साबित करने के लिए 102 साल के बुजुर्ग ने निकाली बारात, रथ पर पहुंचे सरकारी दफ्तर
Rohtak News: हरियाणा के रोहतक जिले में प्रदेश सरकार द्वारा मृत घोषित किए जाने के बाद 102 वर्षीय एक बुजुर्ग व्यक्ति ने खुद को जिंदा साबित करने के लिए अपनी बारात निकाली.
![Rohtak: खुद को जिंदा साबित करने के लिए 102 साल के बुजुर्ग ने निकाली बारात, रथ पर पहुंचे सरकारी दफ्तर Rohtak 102 year old man took out his own Baraat to prove himself alive in Haryana Rohtak: खुद को जिंदा साबित करने के लिए 102 साल के बुजुर्ग ने निकाली बारात, रथ पर पहुंचे सरकारी दफ्तर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/08/36d3298b9e61384dcba0595b68a5742d1662659130125129_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Haryana News: हरियाणा (Haryana) के रोहतक (Rohtak) जिले में प्रदेश सरकार द्वारा मृत घोषित किए जाने के बाद 102 वर्षीय एक बुजुर्ग व्यक्ति ने खुद को जिंदा साबित करने के लिए एक अनोखा तरीका अपनाते हुए अपनी बारात निकाली. बुजुर्ग व्यक्ति दुली चंद बाकायदा रथ में सवार हुए और बैंड बाजे के साथ सरकारी अधिकारियों के समक्ष पहुंचे.
कगजों में मृत घोषित कर रोक दी गई थी पेंशन
रोहतक जिले के गांधरा गांव निवासी दुली चंद को कागजों में मृत घोषित करके उनकी पेंशन इस साल मार्च में बंद कर दी गई थी. इसके बाद बुजुर्ग व्यक्ति ने खुद को जिंदा साबित करने के लिए एक विचित्र तरीका अपनाया. उन्होंने एक दूल्हे की तरह नोटों की माला पहनी और रोहतक शहर में मानसरोवर पार्क से नहर विश्राम गृह तक अपनी बारात निकाली और राज्य सरकार से उनकी पेंशन फिर से शुरू किये जाने की मांग की. आम आदमी पार्टी (आप) की हरियाणा इकाई के पूर्व प्रमुख नवीन जयहिंद ने कहा कि सरकारी रिकॉर्ड में दुली चंद को 'मृत’ दिखाया गया था और उनकी वृद्धावस्था पेंशन रोक दी गई थी.
बीजेपी नेता से मिले
दुली चंद के साथ आए जयहिंद ने कहा कि 102 वर्षीय व्यक्ति जीवित हैं और इसे साबित करने के लिए उनके पास आधार कार्ड, पारिवारिक आईडी और बैंक स्टेटमेंट हैं. दुली चंद और उनके समर्थकों ने सरकारी कार्यालय के रास्ते में तख्तियां भी ले रखी थीं, उनमें से एक में लिखा था ‘थारा फूफा अभी जिंदा है’(102 साल) अपनी इस शानदार यात्रा के अंत में, दुली चंद और जयहिंद, पूर्व मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नेता मनीष ग्रोवर से मिले और उन्हें अपने कागजात दिखाते हुए उनकी पेंशन की बहाली की मांग की.
ये भी पढ़ेंः Haryana News: हिसार में खुला लंपी स्किन डिजीज की जांच के लिए लैब, इस दिन से शुरू होगी जांच
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)