Haryana News: हरियाणा के रोहतक (Rohtak) में गुरुवार को उत्तर प्रदेश (UP) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath), आरएसएस (RSS) के प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) और योग गुरु बाबा रामदेव (Baba Ramdev) पहुंचे. वे यहां श्री बाबा मस्तनाथ मठ में ब्रह्मलीन महंत चांदनाथ योगी की स्मृति में शंखढाल और मूर्ति स्थापना के साथ-साथ प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे थे. इससे पहले बुधवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी कार्यक्रम में शामिल हुए थे.


इस मौके पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पूरी दुनिया के अंदर वर्तमान में संघर्ष चल रहा है. कोई अफगानिस्तान से भाग रहा है, कोई यूक्रेन से तो कोई गाजा पट्टी से भाग रहा है. दुनिया में अगर कोई विश्व शांति की गारंटी हो सकती है तो वो केवल सनातन धर्म हो सकता है और भारत हो सकता है, बाकि कोई और नहीं हो सकता. यहीं कारण है कि जब आज दुनिया में संकट आ रहा है, तो संकट के समय हर देश, हर धर्मावलंबी, दुनिया का हर पीड़ित भारत को आशा भरी नजरों से देख रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ आशा भरी निगाहों से देख रहा है. उसे विश्वास है कि भारत ही उसके लिए आस बनेगा. भारत ही उसके लिए एक विश्वास बनेगा. 



केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने क्या कहा था?


इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को अपने संबोधन के दौरान कहा था कि पीएम मोदी के नेतृत्व में असंभव लगने वाले कामों को एक दिन भी बिना खून-खराबा किए पूरा किया गया है. अयोध्या में श्रीराम की जन्मस्थली में भव्य मंदिर का निर्माण जारी है. अगले साल जनवरी में भगवान श्रीराम इस मंदिर में विराजमान होंगे. शाह ने कहा कि इसके अलावा भी अन्य धार्मिक स्थलों का सुधार हुआ है. इससे भारत के सनातन धर्म को मजबूती मिली है. वहीं एशियन गेम्स का जिक्र करते हुए अमित शाह ने कहा कि आजादी के बाद पहली बार 100 से ज्यादा पदक आए हैं.


यह भी पढ़ें- Ludhiana Roof Collapsed: लुधियाना में दर्दनाक हादसा, छत गिरने से चाचा-भतीजी की मौत, तीन घायल