Rohtak Crime News: हरियाणा के रोहतक जिले के मदीना गांव से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक पति ने अपनी पत्नी की सिर्फ इसलिए हत्या कर दी क्योंकि उनके अपने मोबाइल का हॉटस्पॉट ऑन करने से मना कर दिया था. जिसके बाद पति को गुस्सा आ गया और उसने तेजधार हथियार से पत्नी को मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.


बहुअकबरपुर थाना पुलिस ने बताया कि 30 जुलाई को उन्हें सूचना मिली कि एक व्यक्ति ने घरेलू कलह के चलते अपनी पत्नी की हत्या कर दी है. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और महिला के शव को कब्जे में लिया. पूछताछ में पता चला कि मदीना गांव का रहने वाला अजय कुमार और उसकी पत्नी रेखा घर पर अपना-अपना मोबाइल चला रहे थे. इस दौरान अजय का मोबाइल डाटा खत्म हुआ तो उसने पत्नी को मोबाइल का वाई-फाई का हॉटस्पॉट ऑन करने के लिए कहा.


हत्या कर हो गया था फरार


पुलिस के मुताबिक अजय की पत्नी रेखा ने हॉटस्पॉट ऑन करने से मना कर दिया और कहा कि उसके मोबाइल में भी कम डाटा बचा है. इससे अजय को गुस्सा आ गया और उसने तेजधार हथियार के वार से पत्नी की हत्या कर दी और फरार हो गया.


रेखा के परिजनों के बयान के आधार पर आरोपी अजय के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया. इसके कुछ घंटे बाद ही पुलिस ने आरोपी अजय को भी गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से हत्या में इस्तेमाल किया गया हथियार भी बरामद कर लिया गया है. वहीं पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया है.


मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने से मना करने पर हत्या
कुछ ऐसा ही एक मामला बीते मई माह में छतीसगढ़ से देखने को मिला था. जहां मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने से डांटने पर एक 14 वर्षीय लड़की ने अपने बड़े भाई की हत्या कर दी. घटना के वक्त उसके सभी परिजन घर से बाहर गए हुए थे.


खैरागढ़-छुईखदान-गंडई (केसीजी) जिले के अमलीडीहकला गांव में भाई-बहन घर पर अकेले थे. इस दौरान बड़े भाई ने अपनी बहन को मोबाइल पर बात करने से मना कर दिया तो गुस्से में आकर बहन ने कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.


यह भी पढ़ें: कांग्रेस ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए बनाई स्क्रीनिंग कमेटी, जिग्नेश मेवाणी समेत इन नेताओं को मिली जगह