Haryana News: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) ने गुरुवार को रोहतक (Rohtak) में एक जन संवाद कार्यक्रम में एक बुजुर्ग महिला को अपनी जेब से 2,500 रुपये दिए. वहीं उन्होंने अधिकारियों को बुजुर्ग महिला की विधवा पेंशन तुरंत बहाल करने का निर्देश दिया. मुख्यमंत्री ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि जिन भी बुजुर्गों की पेंशन परिवार पहचान पत्र (PPP) की वेरिफिकेशन की वजह से कटी है, उस पेंशन को तत्काल ठीक करके बहाल किया जाए.


मुख्यमंत्री ने किया जन संवाद कार्यक्रम
दरअसल रोहतक में मुख्यमंत्री ने जन संवाद कार्यक्रम में आम जन की समस्याएं सुनी. इस दौरान बुजुर्गों की पेंशन कटने से जुड़ा मामला सामने आया. एक बुजुर्ग महिला की विधवा पेंशन कट जाने की समस्या मुख्यमंत्री ने सुनी. उन्होंने सबसे पहले अधिकारियों से इसका कारण जाना और फिर पेंशन बहाली के निर्देश दिए. मुख्यमंत्री ने महिला से बातचीत की और अपनी जेब से 2500 रुपये भी पेंशन के दिए.






70 लाभार्थियों की पेंशन बहाल
वहीं मुख्यमंत्री ने बताया कि रोहतक में 160 लोगों की पेंशन रोक दी गई थी लेकिन बाद में 70 लाभार्थियों की पेंशन बहाल कर दी गई. खट्टर ने आगे कहा कि इस संबंध में संबंधित अधिकारियों को निर्देश दे दिए गए हैं और ऐसे सभी लाभार्थियों की पेंशन तुरंत बहाल कर दी जाएगी और पिछले बकाया भुगतानों की मंजूरी सुनिश्चित कर दी जाएगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा सरकार लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ और सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने आगे कहा कि आज परिवार पहचान पत्र योजना के माध्यम से सभी सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे-सीधे पात्र लोगों तक पहुंच रहा है. 



ये भी पढ़ेंः  


Haryana News: हिसार में खुला लंपी स्किन डिजीज की जांच के लिए लैब, इस दिन से शुरू होगी जांच


Sidhu Moose Wala Case: सिद्धू मूसेवाला के पिता को ई-मेल पर धमकाने वाला गिरफ्तार, जान से मारने की दी थी धमकी