Rohtak News: रोहतक में तेज रफ्तार कार का कहर, चार लोगों को कुचला, 8 साल के बच्चे को डेढ़ किलोमीटर तक घसीटा
Rohtak News: रोहतक में एक तेज रफ्तार कार 3 लोगों की मौत बनकर आई और व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. मरने वालों में एक 8 वर्षीय बच्चा भी शामिल है. घटना के बाद कार चालक फरार हो गया.
Haryana News: हरियाणा के रोहतक जिले से मंगलवार को एक तेज रफ्तार कार का कहर देखने को मिला. तेज रफ्तार कार ने चार लोगों को रौंद दिया जिससे एक 8 साल के बच्चे समेत 3 की मौत हो गई और एक व्यक्ति घायल हो गया. कार सवार बेरहमी की सारी हदें पार करते हुए 8 वर्षीय बच्चे को टक्कर मारने के बाद उसे डेढ़ किलोमीटर तक घसीटता हुआ ले गया. जिससे बच्चे के शरीर का आधा हिस्सा खत्म हो गया. जिसके बाद आरोपी गाड़ी चालक फरार हो गया.
तेज रफ्तार कार का कहर
मंगलवार देर रात कार ड्राइवर जींद की तरफ से रोहतक आ रहा था. इस दौरान जींद बाइपास चौक के पास रोहतक से अपने गांव जा रहे बाइक सवार गांव लाखनमजरा निवासी जयभगवान और उसके बेटे यश को कार चालक ने टक्कर मार दी. जिसके बाद कार चालक यश को करीब डेढ़ किलोमीटर तक घसीटता हुआ ले गया. इस हादसे के बाद कार सवार हिसार रोड पर रामपाल आश्रम की तरफ आ गया. यहां बाइक सवार दो लोगों को टक्कर मार दी. हादसे का शिकार हुए लोगों की पहचान गांव मदीना निवासी नरेंद्र व जयदीप के रूप में हुई. गंभीर रुप से घायलों को पीजीआई लेकर जाया गया. लेकिन तब तक घायलों की मौत हो गई. इस हादसे में लाखनमाजरा के 8 साल के यश, मदीना गांव के नरेंद्र पुत्र संसार और जयदीप पुत्र महावीर की मौत हो गई. वहीं जयभगवान गंभीर रूप से घायल हो गया.
मृतक के भाई ने लगाए आरोप
हादसे गांव निवासी नरेंद्र और जयदीप दोनों दोस्त थे जिनकी हादसे में मौत हो गई. मृतक के भाई ने आरोप लगाते हुए कहा कि मेरे भाई की सांसे चल रही थी. अगर समय रहते हुए पुलिस उन्हें अस्पताल पहुंचा देती तो जान बच सकती थी. घायलों को एक घंटे तक एम्बुलेंस का इंतज़ार करना पड़ा, जिसकी वजह से उनकी मौत हो गई.