Haryana News: हरियाणा के नूंह में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर रॉल्स-रॉयस कार और तेल टैंकर के बीच टक्कर हो गई. इस भीषण हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई. वही 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. नूंह जिले के उमरी गांव के पास हुए इस हादसे में टैंकर चालक और क्लीनर की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं रॉल्स-रॉयस कार में सवार एक महिला सहित 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया.


हादसे के बाद दोनों वाहनों में लगी आग 
बताया जा रहा है कि हादसे के तुरंत बाद रॉल्स-रॉयस कार और तेल टैंकर में आग लग गई. टैंकर में ज्वलनशील पदार्थ ने तुरंत आग पकड़ ली. मृतक टैंकर चालक और क्लीनर की पहचान रामप्रीत और कुलदीप के रूप में हुई है. दोनों उत्तरप्रदेश के रहने वाले थे. वहीं लग्जरी कार रॉल्स-रॉयस में सवार दिव्या, विकास और तसबीर गंभीर रूप से घायल हो गए. मेदांता के अस्पताल में उनका इलाज किया जा रहा है.


रिश्तेदारों ने बचाई जान
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि टैंकर गलत दिशा में चल रहा था. वो नगीना थाना क्षेत्र के उमरी गांव के पास रॉल्स-रॉयस कार से टकरा गया. टैंकर से टकराने के बाद कार में भी आग लग गई थी. उसके अगले हिस्से और इंजन से आग की लपटें उठने लगी थी. लेकिन रॉल्स-रॉयस कार के साथ दूसरी कार भी चल रही थी जिसमें उन लोगों के रिश्तेदार भी शामिल थे, उन्होंने तुरन्त कार से उन लोगों को बाहर निकाला लिया. जिससे उनकी जान बच गई. एएसआई अशोक कुमार ने बताया कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है. मरने वालों के परिजनों को पुलिस ने सूचना दे दी है. जांच के बाद मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी. 


यह भी पढ़ें: Lok Sabha Elections 2024: पंजाब में 'INDIA' गठबंधन के बीच दरार, कांग्रेस नेता बोले- AAP से कोई गठबंधन नहीं, चुनाव में हराएंगे