चंडीगढ: आम आदमी पार्टी (AAM AADMI PARTY) के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा (RS MP Raghav Chadha) ने गुरुवार को पंजाब सरकार में नवनियुक्त बोर्ड और कॉर्पोरेशन के अध्यक्षों से मुलाकात की. चड्ढा ने इन नवनियुक्त पदाधिकारियों से पंजाब (Punjab) का खोया हुआ गौरव वापस दिलाने के लिए लगन से काम करने की सलाह दी. उन्होंने भ्रष्टाचार के खिलाफ आप सरकार (AAP Government) की जीरो टॉलरेंस की नीति की बात भी दोहराई. चड्ढा पंजाब में पार्टी मामलों के प्रभारी भी हैं. वो पंजाब सरकार की एडवाइजरी कमेटी के प्रमुख भी हैं.


नवनियुक्त बोर्ड और कॉर्पोरेशन के अध्यक्षों से क्या बोले राघव चड्ढा


नवनियुक्त बोर्ड और कॉर्पोरेशन के अध्यक्षों के साथ बैठक के दौरान राघव चड्ढा ने उन्हें शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि उन्हें अपने काम से प्रदेश की जनता का दिल जीतना होगा. इसके लिए उन्हें चौबीसों घंटे काम करना होगा.सांसद राघव चड्ढा ने कहा कि लोगों ने हम पर विश्वास दिखाया है, इसलिए हमें उनके विश्वास पर खरा उतरना होगा. 






क्या बर्दाश्त नहीं करेगी सरकार


राघव चड्ढा ने भ्रष्टाचार के खिलाफ आप सरकार की जीरो टॉलरेंस की नीति को दोहराते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार सब कुछ बर्दाश्त कर सकती है,लेकिन बेईमानी और जनता के पैसे की लूट को कभी बर्दाश्त नहीं करेगी.राघव चड्ढा ने एक ट्वीट में  कहा,"पंजाब सरकार के बोर्डों और कॉर्पोरेशन के नवनियुक्त अध्यक्षों से आज मुलाकात की. राज्य के शासन से संबंधित कई मुद्दों पर चर्चा हुई. मैंने सभी अध्यक्षों को कार्यकाल सफल होने के लिए शुभकामनाएं दी हैं"


ये भी पढ़ें


Rohtak: खुद को जिंदा साबित करने के लिए 102 साल के बुजुर्ग ने निकाली बारात, रथ पर पहुंचे सरकारी दफ्तर


Adampur Bypoll: अरविंद केजरीवाल बोले- 'आदमपुर से हमें जिताइए, AAP हरियाणा में सरकार बनाएगी'