Punjab News: पंजाब के तरनतारन से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रचारक को धमकी देने का मामला सामने आया है. RSS प्रचारक रविंदरपाल सिंह को विदेशी नंबर से धमकी भरा फोन कॉल किया गया है. पहली बार रविंदरपाल सिंह के पास कॉल आई तो उन्होंने इसे नजरअंदाज कर दिया. लेकिन जब दूसरी बार RSS प्रचारक को कॉल की गई तो उन्होंने पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज करवाई है. जिसके बाद पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए रविंदरपाल सिंह की सुरक्षा के लिए 2 सुरक्षा गार्ड तैनात किए हैं.


RSS शाखा को बंद करने की मिली धमकी
RSS प्रचारक रविंदरपाल सिंह को विदेश से धमकी देने वाले शख्स ने कहा है कि वो गांधी पार्क में जो RSS की शाखा चला है उसे बंद कर दें. रविंदरपाल सिंह ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया है कि इससे पहले उनके पास 26 अक्टूबर 2023 को विदेशी नंबर से फोन कॉल आया था. तब उन्हें RSS का प्रचार बंद कर घर जाने के लिए कहा गया था. उन्होंने ऐसा नहीं किया तो अब उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई है. रविंदरपाल सिंह को 9 नवंबर 2023 को दूसरा कॉल भी विदेशी नंबर से किया गया. फोन करने वाले शख्स ने उनसे कहा कि पिछले फोन का कोई असर नहीं हुआ है. अब अगर RSS का प्रचार बंद नहीं किया तो परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहना.


साइबर क्राइम सैल कॉल का पता लगाने में जुटा
एसएसपी तरनतारन अश्विनी कपूर को RSS प्रचारक रविंदरपाल सिंह ने अपनी शिकायत दी. जिसके बाद उन्होंने डीएसपी सिटी को मामले में एक्शन लेने के आदेश दिए. डीएसपी सिटी तरसेम मसीह का कहना है कि थाना सिटी ने मामले को लेकर एफआईआर दर्ज कर ली है और पंजाब पुलिस का साइबर क्राइम सैल विदेशी नंबरों की जांच करने में जुटा है. वहीं डीएसपी तरसेम सिंह ने बताया कि RSS प्रचारक रविंदरपाल सिंह की शिकायत पर एक्शन लेते हुए उन्हें दो सुरक्षा गार्ड दिए गए है. 


यह भी पढ़ें: Haryana-Punjab Weather Today: हरियाणा-पंजाब में ठंड ने बढ़ाई ठिठुरन, सड़कों पर छाई धुंध की सफेद चादर, जानें आगे कैसा रहेगा मौसम