Punjab Politics: बैठक में हुआ हंगामा तो पंजाब कांग्रेस के प्रभारी देवेंद्र यादव बोले, ‘अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं’
Amritsar News: पंजाब कांग्रेस की सोमवार को हुई बैठक में हंगामा देखने को मिला. ओपी सोनी और गुरजीत औजला के समर्थक आपस में भिड़ गए और एक-दूसरे के सामने नारेबाजी करने लगे.
![Punjab Politics: बैठक में हुआ हंगामा तो पंजाब कांग्रेस के प्रभारी देवेंद्र यादव बोले, ‘अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं’ Ruckus in Punjab Congress meeting, in-charge Devendra Yadav said Indiscipline will not be tolerated in the party Punjab Politics: बैठक में हुआ हंगामा तो पंजाब कांग्रेस के प्रभारी देवेंद्र यादव बोले, ‘अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं’](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/30/2fda8d3033f719edfa8dd4911b2e1ca31706580071219743_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Punjab News: कांग्रेस की पंजाब इकाई के प्रभारी देवेंद्र यादव ने सोमवार को कहा कि पार्टी किसी प्रकार के अनुशासनहीनता को बर्दाश्त नहीं करेगी. उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि अगर कोई वरिष्ठ नेता भी अनुशासनहीनता करता है तो वे अपनी आवाज उठाएं.
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) के पंजाब के प्रभारी यादव ने अमृतसर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के कार्यकर्ताओं और कांग्रेस नेताओं को संबोधित करते हुए ये टिप्पणियां कीं. बहरहाल, नवजोत सिंह सिद्धू अकेले रैलियां करने के लिए उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की पार्टी के एक वर्ग की मांग के बीच इस बैठक में शामिल नहीं हुए.
‘पार्टी में अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं’
देवेंद्र यादव कांग्रेस की पंजाब इकाई के प्रमुख अमरिंदर सिंह राजा वडिंग और विधानसभा में विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा आगामी आम चुनाव के मद्देनजर जिला और मंडल अध्यक्षों तथा जिला समिति के सदस्यों से बातचीत करने के लिए संसदीय स्तर पर बैठकें कर रहे हैं. अमृतसर में सोमवार को हुई बैठक के दौरान देवेंद्र यादव ने कहा कि पार्टी में अनुशासनहीनता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से भी कहा कि अगर कोई वरिष्ठ नेता भी अनुशासनहीनता करता है तो वे उसे बर्दाश्त न करें.
11 फरवरी को पंजाब के दौरे पर रहेंगे मल्लिकार्जुन खरगे
बैठक में उस समय हंगामा हुआ जब अमृतसर से पार्टी के वरिष्ठ नेता ओपी सोनी के समर्थक और अमृतसर से सांसद गुरजीत औजला के समर्थकों ने एक-दूसरे के खिलाफ नारेबाजी की. पूर्व विधायक सोनी के समर्थक मांग कर रहे हैं कि उन्हें अमृतसर लोकसभा सीट से खड़ा किया जाए.
वहीं, औजला के समर्थक उन्हें फिर से उम्मीदवार बनाने की मांग कर रहे हैं. राजा वडिंग ने दोनों गुटों को शांत कराने की कोशिश की. उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे 11 फरवरी को पंजाब का दौरा करेंगे और समराला में पार्टी कार्यकर्ताओं, मंडल अध्यक्षों और अन्य के साथ एक बैठक करेंगे.
यह भी पढ़ें: Chandigarh Mayor Elections 2024 Live: चंडीगढ़ मेयर चुनाव आज, आप-कांग्रेस गठबंधन या बीजेपी...किसकी होगी जीत?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)