Rupnagar News: घोटाले के पैसे से खरीदी गई महंगी कार लुधियाना के पास से बरामद, आप के पूर्व विधायक कर रहे थे इस्तेमाल
Punjab News: पूर्व विधायक अमरजीत सिंह संदोआ साल 2020 से इस महंगी कार का इस्तेमाल कर रहे हैं. कार उनके ससुर मोहन सिंह के नाम पर है.
Punjab Latest News: पंजाब (Punjab) के रूपनगर (Rupnagar) में एसडीएम दफ्तर की ओर से ब्लैक लिस्ट की गई महंगी कार (Innova Crysta Car) विजिलेंस ब्यूरो ने लुधियाना (Ludhiana) के पास से बरामद कर ली है. यह कार आप (AAP) के रूपनगर के पूर्व विधायक अमरजीत सिंह संदोआ (Amarjit Singh Sandoa) इस्तेमाल कर रहे थे. विजिलेंस विजिलेंस ब्यूरो की तरफ से की गई जांच के मुताबिक करोड़ों रुपये की जमीन घोटाले की राशि से यह कार खरीदी गई थी. रोपड़ (Ropar) के एसडीएम हरबंस सिंह ने अमरजीत सिंह संदोआ द्वारा इस्तेमाल की जा रही इनोवा क्रिस्टा (पीबी 12 एजी 0009) कार की रजिस्ट्रेशन ब्लॉक कर दिया था.
यह इनोवा क्रिस्टा कार पूर्व विधायक अमरजीत सिंह संदोआ साल 2020 से इस्तेमाल कर रहे हैं. कार उनके ससुर मोहन सिंह के नाम पर है. इस कार खरीदने के लिए 19 लाख रुपये की राशि खर्च की गई थी. इसके लिए 90 हजार की कीमत वाली जमीन 9.90 लाख में बेची गई थी. 2019 के मई माह में पंजाब राज्य वन कॉरपोरेशन ने जंगली रकबा बढ़ाने के लिए एक टेंडर जारी किया था.
ये भी पढ़ें- Tarn Taran News: तरन तारन के चर्च में अभद्रता और गोलीबारी मामले की जांच करेगी SIT, डीजीपी ने दी जानकारी
कार खरीदने के समय अमरजीत सिंह संदोआ थे विधायक
एसजीपीसी सदस्य दलजीत सिंह भिंडर और उनके भाई अमरिंदर सिंह भिंडर ने जिला रूपनगर के ब्लॉक नूरपुरबेदी के गांव करूरा में जमीन 9.90 लाख रुपये प्रति एकड़ बेचनी थी. आरोप ये है कि ये कार खरीदने के लिए जो 19 लाख रुपये की राशि खर्च की गई, वो गांव करूरा में हुए करीब पांच करोड़ के जमीन घोटाले में एक संदिग्ध आरोपित के खाते से कार डीलर के खाते में जमा हुई, जिस समय यह कार खरीदी गई, उस समय अमरजीत सिंह संदोआ रूपनगर के विधायक थे. एसएचओ गुरसेवक सिंह ने कहा कि घोटाले की रकम से खरीदी कार लुधियाना के निकट से विजिलेंस ब्यूरो ने बरामद की और इसे थाना नूरपुरबेदी में जमा करवा दी गई है.
ये भी पढ़ें- Punjab News: सिद्धू मूसेवाला के पिता को मिली धमकियों पर एडीजीपी ने कहा- गैंगेस्टरों को निष्प्रभावी बनाएंगे