Serial Killer Arrested in Rupnagar: पंजाब पुलिस ने रूपनगर से एक सीरियल किलर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने एक अन्य हत्या के मामले की जांच के दौरान सोमवार (23 दिसंबर) को इस अपराधी दबोचा. कथित तौर पर इस अपराधी पर 10 लोगों की हत्या करने का आरोप है.
पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान राज्य के होशियारपुर जिले के चौरा गांव निवासी राम स्वरूप उर्फ सोढ़ी के रूप में हुई है. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस अधिकारी ने कहा कि आरोपी को जल्द ही रोपड़ जिला अदालत में पेश किया जाएगा.
एसएसपी गुलनीत सिंह खुराना ने बड़ा खुलासा किया
रूपनगर के सीनियर पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) गुलनीत सिंह खुराना ने जानकारी देते हुए कहा, ''मनिंदर सिंह नाम के व्यक्ति का शव 18 अगस्त को कीरतपुर साहिब इलाके में मनाली रोड पर मिला था. शव मिलने के बाद पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया और जांच शुरू की. पूछताछ के दौरान आरोपी ने नौ और लोगों की हत्या करने की बात भी कबूल की, जिनमें से उसने कथित तौर पर रूपनगर इलाके में तीन हत्याएं कीं.''
गुरुदासपुर में पुलिस चौकी पर बम फेंकने वाले 3 अपराधी ढेर
इससे पहले सोमवार (23 दिसंबर) को तड़के हुई मुठभेड़ में पंजाब के गुरुदासपुर में पुलिस चौकी पर बम फेंकने वाले तीन बदमाश मारे गए. यूपी के पीलीभीत में ये मुठभेड़ हुई और तीनों अपराधियों को पुलिस ने मार गिराया. पीलीभीत में जिला पुलिस और पंजाब पुलिस की ज्वाइंट टीम ने अपराधियों के खिलाफ ये कार्रवाई की.
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस मुठभेड़ में मारे गए तीनों बदमाशों की पहचान कर ली गई है. इनकी पहचान गुरदासपुर के निवासी गुरविंदर (25), वीरेंदर सिंह (23) और जसन प्रीत सिंह उर्फ प्रताप सिंह (18) रूप में हुई है. पुलिस के अनुसार अपराधियों के पास से दो एके-47 राइफल और दो ग्लॉक पिस्तौल और भारी मात्रा में कारतूस बरामद किए गए हैं.
ये भी पढ़ें:
Punjab: पंजाब पुलिस की बड़ी कार्रवाई, सीमा पार के अतंकी मॉड्यूल का किया भंडाफोड़, यूपी में मुठभेड़