Punjab News: यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद से ही वहां मौजूद भारतीय स्टूडेंट्स की सुरक्षा का मुद्दा गरमाया हुआ है. पंजाब (Punjab) के 136 स्टूडेंट्स अभी तक यूक्रेन (Ukraine) में फंसे हुए हैं. पंजाब सरकार ने बताया है कि सोमवार शाम तक राज्य के 856 स्टूडेंट्स को सुरक्षित वापस लाया जा चुका है. 


इससे पहले पंजाब सरकार की ओर से जानकारी दी गई थी कि राज्य के 992 स्टूडेंट्स यूक्रेन में पढ़ाई करते हैं. पंजाब पुलिस डिपार्टमेंट ने बयान जारी कर कहा, ''856 स्टूडेंट्स अपने घर सुरक्षित वापस पहुंच चुके हैं. पुलिस राज्य के 859 स्टूडेंट्स को वेरिफाई करने में कामयाब रही है. पंजाब सरकार के पास 992 स्टूडेंट्स का डेटा है. यह डेटा केंद्र सरकार को उपलब्ध करवाया जा चुका है.''


पंजाब सरकार ने यूक्रेन में पढ़ाई करने वाले बच्चों के परिवारों से बात करके डेटा तैयार किया है. पंजाब पुलिस ने कहा, ''हमने 859 परिवारों के साथ बात की है. बाकी स्टूडेंट्स के बारे में जो डेटा मिला है वो सही नहीं है. हम इस पर काम कर रहे हैं.''


चन्नी ने फिर उठाया यह मुद्दा


पंजाब पुलिस की ओर से बताया गया है कि अमृतसर के 121 में 120 स्टूडेंट्स वापस आ चुके हैं. बंटिडा के सभी 28 स्टूडेंट्स वापस आ चुके हैं. बरनाला के 17 में से दो ही स्टूडेंट्स अभी तक वापस आए हैं. पठानकोट के भी 32 में से चार ही स्टूडेंट्स वापस आ पाए हैं.


पंजाब सरकार लगातार यूक्रेन में फंसे हुए बच्चों के मुद्दे पर केंद्र सरकार के संपर्क में बनी हुई है. पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ मुलाकात में भी यूक्रेन में अभी तक फंसे हुए बच्चों की सुरक्षा का मुद्दा उठाया है.


Punjab Election: कैप्टन अमरिंदर सिंह ने की अमित शाह से मुलाकात, लगाए जा रहे हैं सियासी कयास