Haryana News: यूक्रेन (Ukraine) पर रूस के हमले के बाद से ही वहां फंसे भारतीय स्टूडेंट्स की सुरक्षा का मुद्दा गरमाया हुआ है. हरियाणा के करीब 600 बच्चे अभी तक यूक्रेन में फंसे हुए हैं. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) ने कहा कि राज्य के करीब 1800 विद्यार्थी युद्ध प्रभावित यूक्रेन में फंसे हैं जिनमें से 1234 को निकाल लिया गया है.
हरियाणा सरकार की ओर से यूक्रेन से वापस लौटे बच्चों के बारे में अपडेट जारी किया गया है. खट्टर ने यूक्रेन से लौटे विद्यार्थियों से बातचीत करने के बाद यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि बाकी विद्यार्थियों में 80 अब भी यूक्रेन के शहरों में फंसे हैं जबकि अन्य देश की सीमाओं पर पहुंच गये हैं.
मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन विद्यार्थियों ने यूक्रेन में अपना पाठ्यक्रम पूरा कर लिया है, उन्हें इंटर्नशिप का मौका दिया जाएगा. जब उनसे उन विद्यार्थियों के बारे में पूछा गया, जिनकी पढ़ाई पूरी नहीं हो पायी है तो उन्होंने कहा कि स्थिति सामान्य हो जाने के बाद सरकार इस मुद्दे पर उनके कॉलेजों से बातचीत करेगी. खट्टर ने कहा कि फिलहाल हमारी प्राथमिकता यूक्रेन में फंसे भारतीयों को वहां से वापस लाना है.
विपक्षी दलों ने बनाया दबाव
बता दें कि विपक्षी दलों की ओर से लगातार सरकार पर स्टूडेंट्स की वापसी को लेकर दबाव बनाया जा रहा था. राज्य की मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने लगातार इस मुद्दे पर सरकार को घेरा है. नेता विपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सरकार से सभी बच्चों को सुरक्षित वापस लाने की अपील की थी.
हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर लगातार यूक्रेन से वापस लौट रहे स्टूडेंट्स से मुलाकात कर रहे हैं. मनोहर लाल खट्टर की ओर से दावा किया जा रहा है कि यूक्रेन में मौजूद राज्य के सभी स्टूडेंट्स को सुरक्षित वापस निकाल लिया जाएगा.