Haryana News: यूक्रेन में फंसे हुए भारतीय स्टूडेंट्स की सुरक्षा का मुद्दा बेहद गरमाया हुआ है. हरियाणा के एक हजार से ज्यादा बच्चे अभी तक यूक्रेन (Ukraine) से वापस नहीं आ पाए हैं. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) ने कहा कि युद्धग्रस्त यूक्रेन में फंसे राज्य के 1,701 छात्रों में से 683 को भारत वापस लाया गया है.


हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा है कि सभी छात्रों को सुरक्षित वापस लाना सरकार की जिम्मेदारी है. हरियाणा सरकार इस मामले में केंद्र सरकार से मिलकर काम कर रही है. उन्होंने कहा कि बाकी छात्रों को भी सुरक्षित वापस लाने के लिए प्रयास किये जा रहे हैं.


केंद्र सरकार यूक्रेन में फंसे भारतीयों, जिनमें अधिकतर छात्र हैं, को वापस लाने के लिए ऑपरेशन गंगा चला रही है. खट्टर ने विधानसभा के बजट सत्र के दूसरे दिन राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा में भाग लेने के बाद इस बारे में बात की. मनोहर लाल खट्टर ने कहा, ''सभी छात्रों को सुरक्षित वापस लाने के लिए प्रयास किये जा रहे हैं.''


सरकार ने बनाए हुए हेल्प डेस्क


हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने बताया कि गुरुवार को राज्य के नौ विद्यार्थी मुंबई हवाईअड्डे पर पहुंचे. इससे पहले हरियाणा सरकार की ओर से मुंबई में राज्य के स्टूडेंट्स की हेल्प के लिए हेल्पलाइन भी शुरू की गई है. हरियाणा सरकार ने कहना है कि वह अपने छात्रों की हर संभव मदद करेगी.


इससे पहले हरियाणा सरकार ने डेटा जारी कर बताया था कि राज्य के 1,785 बच्चे यूक्रेन में फंसे हुए हैं. हरियाणा सरकार ने दिल्ली में भी यूक्रेन से वापस लौट रहे राज्य के स्टूडेंट्स के लिए हेल्पलाइन डेस्क बनाया गया है.


Farmer Protest: कपास के मुआवजे की मांग के लिए बीकेयू उगराहां ने छेड़ा आंदोलन, प्रशासन की ओर से मिला यह भरोसा