Sachin Pilot on Lok Sabha Elections 2024: राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने रविवार को करनाल, महेंद्रगढ़ और सिरसा लोकसभा क्षेत्रों में कई सार्वजनिक बैठकों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने दावा किया कि देश भर में बदलाव की लहर चल रही है और नरेंद्र मोदी सरकार के दिन अब गिने-चुने रह गए हैं. देश में चार चरणों के मतदान के बाद सचिन पायलट ने हरियाणा में अपनी पार्टी के लोकसभा उम्मीदवारों के लिए प्रचार करते हुए यह दावा किया है.


सचिन पायलट ने मोदी सरकार को घेरा
बता दें कि सिरसा सीट से कुमारी शैलजा, महेंद्रगढ़ सीट से राव दान सिंह और करनाल सिंह से दिव्यांशु बुद्धिराजा कांग्रेस की तरफ से चुनाव मैदान में हैं. इन सीटों पर पूर्व उपमुख्यमंत्री ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि इंडिया ब्लॉक कांग्रेस बीजेपी से कहीं आगे है. इसके साथ सचिन पायलट ने मोदी सरकार पर निशाना साधा.


उन्होंने दावा किया कि मोदी सरकार ने पिछले 10 वर्षों में अपने वादे पूरे नहीं किए और बेरोजगारी, मूल्य वृद्धि पर लगाम लगाने में विफल रही. बीजेपी सरकार में किसानों की दुर्दशा हुई. पायलट ने आरोप लगाया कि जब हरियाणा में किसानों सहित विभिन्न समुदायों ने अपने अधिकारों के लिए आवाज उठाई, तो उन्हें पीटा गया. वहीं, चुनावी सभाओं के दौरान कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कांग्रेस के लोकसभा घोषणापत्र के बारे में भी बात की.


छठे चरण में 10 सीटों पर होगी वोटिंग
बता दें कि हरियाणा की सभी 10 लोकसभा सीटों पर लोकसभा चुनाव के छठे चरण में 25 मई को वोटिंग होगी. हरियाणा में 2019 के चुनावों में बीजेपी ने सभी 10 सीटों पर जीत दर्ज की थी. इस बार हरियाणा में कांग्रेस इंडिया गठबंधन के तहत आम आदमी पार्टी के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है. वहीं जेजेपी से गठबंधन तोड़कर बीजेपी भी अकेले चुनाव लड़ रही है तो जेजेपी और इनेलो भी दसों सीटों पर अकेले चुनाव लड़ रहे है.


यह भी पढ़ें: बुजुर्गों, दिव्यांगों के बाद अब कर्मचारियों का बैलेट पेपर से मतदान शुरू, 24 मई तक डाल सकते हैं वोट