Punjab News: पंजाब कांग्रेस (Congress) के लिए मुश्किल बढ़ती जा रही है. नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) और चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) के बीच छिड़ी रार कम होने का नाम नहीं ले रही. चन्नी को सीएम बनाने को लेकर पूछे गए एक सवाल पर सिद्धू बुरी तरह से भड़क गए. सिद्धू ने कहा कि चरणजीत सिंह चन्नी को सीएम बनाने के पीछे उनका नहीं बल्कि पार्टी हाईकमान का हाथ था.


2015 के बेअदबी मामले (Sacrilege Case) पर सिद्धू की ओर से एक बार फिर से प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई गई. इस दौरान सिद्धू से पूछा गया कि चन्नी को सीएम बनाने के पीछे आपका हाथ था तो आप अब सवाल क्यों उठा रहे हैं. इस पर सिद्धू ने गुस्सा होते हुए कहा, ''मेरा साथ गलत बात मत करो. चन्नी को सीएम बनाने के पीछे मेरा कोई हाथ नहीं था. चन्नी को कांग्रेस हाईकमान ने सीएम बनाया है.''


दरअसल, सिद्धू के लगातार विरोध के बाद दो महीने पहले कांग्रेस ने कैप्टन अमरिंदर सिंह को सीएम पद से हटा दिया था. चरणजीत सिंह चन्नी को राज्य का नया सीएम बनाया गया. लेकिन सिद्ध लगातार चन्नी सरकार के फैसलों पर सवाल उठा रहे हैं. 


सिद्धू ने तेज किए अपने हमले


2015 के बेअदबी मामले की जांच पर सिद्धू ने एक बार फिर से सवाल खड़े किए. राज्य कांग्रेस चीफ ने कहा, ''6 महीने में तीसरी एसआईटी बनाई जा चुकी है. लेकिन अभी तक 2015 बेअदबी मामले में कोई चार्जशीट दाखिल नहीं हुई है. अथॉरिटी की नैतिकता अब सवालों के घेरे में है. एक्स डीजीफी सुमेध सिंह और मुख्य आरोपी को राहत मिली हुई है. मैं पजाब के साथ खड़ा हूं.''


बता दें कि पिछले कुछ दिनों में चरणजीत सिंह चन्नी सरकार पर सिद्धू की ओर से हमले तेज किए गए हैं. सिद्धू ने हाल ही में पंजाब सरकार के बिजली की दरों में कटौती करने के फैसले पर भी सवाल खड़े किए थे.


Stubble Burning: हरियाणा की तुलना में पंजाब में ज्यादा जलाई जा रही है पराली, अब तक सामने आए हजारों मामले