Punjab Election: पंजाब विधानसभा चुनाव के जरिए शिरोमणि अकाली दल की नज़रें पंजाब में सत्ता वापस हासिल करने पर हैं. शिरोमणि अकाली दल ने पंजाब में अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी अमृतसर जिले की बाबा बकाला सीट से पूर्व विधायक बलजीत सिंह जलालुस्मा को चुनाव मैदान में उतारा है.  शिरोमणि अकाली दल की ओर से बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी गई.


शिरोमणि अकाली दल के मुखिया सुखबीर सिंह बादल ने बलजीत सिंह को टिकट देने घोषणा की. पार्टी नेता दलजीत सिंह चीमा ने एक ट्वीट में कहा, ''शिअद अध्यक्ष सुखबीर एस बादल ने घोषणा की है कि पूर्व विधायक बलजीत सिंह जलालुस्मा बाबा बकाला से पार्टी के उम्मीदवार होंगे. कुल 95 प्रत्याशियों की घोषणा कर दी गई है.''


शिरोमणि अकाली दल ने अब तक 95 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. लांबी और अमृतसर पूर्व सीट से प्रत्याशियों की घोषणा पार्टी ने अब तक नहीं की है. लांबी सीट का वर्तमान में प्रतिनिधित्व पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल कर रहे हैं जबकि अमृतसर पूर्व से कांग्रेस की पंजाब इकाई के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू विधायक हैं.


सिद्धू के खिलाफ चुनाव लड़ सकते हैं बिक्रम मजीठिया


नवजोत सिंह सिद्धू के खिलाफ शिरोमणि अकाली दल बिक्रम मजीठिया को उम्मीदवार बनाने पर विचार कर रही है. बिक्रम मजीठिया ने कहा है कि वह नवजोत सिंह सिद्धू के खिलाफ चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं.


शिअद ने राज्य विधानसभा चुनाव के लिए पिछले साल जून में बहुजन समाज पार्टी के साथ गठबंधन किया था. सीटें शेयर करने को लेकर बनी सहमति के मुताबिक, मायावती नीत बसपा 20 सीटों पर जबकि शेष 97 सीटों पर शिअद लड़ेगी.


पंजाब में विधानसभा की 117 सीटों के लिए मतदान 20 फरवरी को होना है और मतगणना 10 मार्च को होगी.


Punjab Election 2022: कांग्रेस की आपसी फूट और बढ़ी, चन्नी के मंत्री ने सुखपाल खैहरा पर लगाए गंभीर आरोप