Lok Sabha Elections 2024: पंजाब में आज हो सकता है SAD-BJP गठबंधन का ऐलान, 11 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे जाखड़
Punjab Politics: शिअद अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने बुधवार को पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से बातचीत की. बैठक के बाद अकाली नेताओं ने कहा कि राजनीतिक परिस्थितियों के अनुसार लिया जा सकता है फैसला.
Punjab News: पंजाब में शिरोमणि अकाली दल (SAD) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बीच दोबारा गठबंधन का ऐलान आज किया जा सकता है. इससे पहले चंडीगढ़ में आज अकाली दल जिला इंचार्जों और विधानसभा हलका इंचार्जों की एक बैठक हुई और बुधवार को शिअद अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल के विदेश से वापस आने के बाद कोर कमेटी की बैठक हुई. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो आज 11 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस में पंजाब बीजेपी के नवनियुक्त अध्यक्ष सुनील जाखड़ और शिअद अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल की मौजूदगी में गठबंधन की घोषणा हो सकती है.
बादल ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से की बैठक
शिअद अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने बुधवार को प्रदेश की वर्तमान राजनीतिक स्थिति की ओर इशारा करते हुए गठबंधन को लेकर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से बातचीत की. बैठक के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान अकाली दल के नेताओं ने बीजेपी से गठबंधन के सवाल पर परिस्थितियों के अनुसार निर्णय लेने की बात कही है. अकाली नेता विरसा सिंह वल्टोहा, नेता प्रो. प्रेम सिंह चंदूमाजरा समेत अन्य नेताओं ने राजनीतिक परिस्थितियों के अनुसार फैसला लेने की बात कही.
किसान आंदोलन के दौरान टूटा गठबंधन
आपको बता दें कि पंजाब में शिरोमणि अकाली दल और बीजेपी ने कई चुनाव एकसाथ लड़े है. पिछला चुनाव भी दोनों पार्टियों ने साथ ही लड़ा था लेकिन किसान आंदोलन के समय दोनों पार्टियों का गठबंधन टूटा गया था. जिसके बाद जालंधर उप-चुनाव दोनों पार्टियों ने अलग-अलग लड़ा और दोनों ही पार्टियों की करारी हार हुई. लेकिन जालंधर उप-चुनाव के नतीजे दोनों ही पार्टियों को एक सीख दे गए कि अगर वो साथ होकर लड़ते तो इस उपचुनाव में जीत हासिल की जा सकती थी.
‘दिखावे के लिए हुए थे अलग’
अकाली दल-बीजेपी के गठबंधन को लेकर पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने कहा कि इन दोनों पार्टियों का गठबंधन पहले से ही तय था. बल्कि दोनों पार्टियां साथ ही थी. बस अलग होने का दिखावा किया था.
यह भी पढ़ें: Situation in Punjab: पंजाब के हालात देख हाईकोर्ट ने सरकार को लगाई फटकार, कहा- 'अगर ऐसे ही रहा तो कोई नहीं...'