Punjab News: शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक्स पर पोस्ट कर पंजाब में एमएसपी पर कपास की खरीद सुनिश्चित करने के लिए हस्तक्षेप करने की अपील की है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि पीएम नरेंद्र मोदी हस्तक्षेप करें और सुनिश्चित करें कि पंजाब में कपास की खरीद 6,920 रुपये प्रति क्विंटल पर हो और गुणवत्ता में 150 रुपये प्रति क्विंटल की कटौती पर खत्म किया जाए.
सुखबीर सिंह बादल ने आगे लिखा, "मेरा यह भी अनुरोध है कि भारतीय कपास निगम को राज्य में कपास की निर्बाध खरीद सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया जाए जो वर्तमान में नहीं की जा रही है. किसानों के कल्याण के लिए यह जरूरी है."
कपास को घाटे में बेचने को मजबूर हुए किसान
वहीं बादल ने कहा कि अबोहर बेल्ट के किसानों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सीसीआई ने 30 नवंबर को खरीद बंद कर दी फिर 7 दिसंबर को फिर से खरीद शुरू की. इसके बाद 9 दिसंबर को खरीद फिर बंद कर दी और अब 12 दिसंबर को खरीद शुरू होने की संभावना है. कुल मिलाकर सीसीआई अपनी मनमर्जी से खरीदारी कर रही है.
किसानों को दिया जाए 6,920 रुपये एमएसपी
अकाली दल अध्यक्ष ने कहा कि बार-बार खरीद बंद होने की वजह से किसान अपनी उपज को निजी व्यापारियों को बेचने के लिए मजबूर हो रहे है. निजी व्यापारी किसानों की मजबूरी का फायदा उठाते हुए सिर्फ 5 हजार से 5200 रुपये प्रति क्विंटल की ही कीमत दे रहे है. प्रदेश में 3.5 लाख क्विंटल नरमे की पैदावार में से अभी तक केवल एक लाख क्विंटल की खरीद हो पाई है. सुखबीर सिंह बादल ने पीएम मोदी से कपास की निर्बाध और सुचारू खरीद सुनिश्चित करने के लिए निर्देश जारी करने का आग्रह करते हुए कहा है कि किसानों को कपास की फसल पर 6,920 रुपये एमएसपी दिया जाना चाहिए. सही दाम मिलने से किसानों को फायदा मिलेगा.